अयोध्या श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पूरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह ने विकासखंड पूरा बाजार के क्षेत्र पंचायत सदस्यों को दिया बड़ा तोहफा
अयोध्या श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पूरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह ने विकासखंड पूरा बाजार के क्षेत्र पंचायत सदस्यों को दिया बड़ा तोहफा प्रतिनिधि श्री सिंह ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को आधुनिकता से जोड़ने तथा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्यों को वितरित किया स्मार्टफोन।एक कार्यक्रम के दौरान करीब दर्जन भर से अधिक क्षेत्र पंचायत सदस्यों को वितरित किया गया स्मार्टफोन।कार्यक्रम के बाद प्रतिनिधि श्री सिंह का बयान,किसी भी देश के विकास की सबसे छोटी इकाई होती है ग्राम सभा और किसी भी ग्राम सभा के विकास से शुरू होता है देश के विकास का कार्य।ऐसे में क्षेत्रीय प्रतिनिधियों को आधुनिकता से लैस किया जाना होता है सबसे प्राथमिक कार्य।ग्रामीण अंचलों के युवाओं को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए नित नए-नए प्रयासों के लिए चर्चित हैं प्रमुख प्रतिनिधि श्री सिंह।प्रमुख पद का दायित्व संभालने के बाद ग्राम सभाओं को स्मार्ट ग्राम बनाने, ग्रामीण अंचलों के अंतिम कोने को रोशनी से सराबोर करने, ग्रामीण अंचलों को संचार व्यवस्था से लैस करने के लिए वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराने
तथा ग्रामीण अंचल को अपराध मुक्त बनाने के मकसद से ग्राम सभा के हर कोने को तीसरी आंख की गिरफ्त में रखने से जुड़े कार्यों के लिए लगातार चर्चा में है प्रमुख प्रतिनिधि श्री शिवेन्द्र सिंह।