नैनीताल में शत्रु संपत्ति मैट्रोपोल होटल को पार्किंग में तब्दील किया जा सकता है। इसके लिए गृह मंत्रालय से पत्राचार किया गया है। इसके अलावा अल्मोड़ा के खत्याड़ी में लगभग तीन बीघा शत्रु संपत्ति को आवास विकास को दिए जाने की तैयारियां की जा रही हैं। इसके लिए भी भारत के शत्रु संपत्ति अभिरक्षक से अनुरोध किया गया है।
यह जानकारी शुक्रवार को गृह सचिव शैलेश बगौली की वीडियो कांफ्रेंसिंग में इन जिलों के जिलाधिकारियों ने दी। गृह सचिव ने विभिन्न जिलों में शत्रु संपत्तियों से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा की थी। इसमें जिलाधिकारी देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल को स्टेटस रिपोर्ट उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
ये है शत्रु संपत्तियों की स्थिति
निहित करने की प्रक्रिया चल रही है
देहरादून-01
हरिद्वार-68
नैनीताल-03
निहित हो चुकी हैं
अल्मोड़ा-06
देहरादून-04
हरिद्वार-29
नैनीताल-03
ऊधमसिंनहनगर-27