नैनीताल / कालाढूंगी: खबर अपडेट- नैनीताल से हिसार जा रही बस खाई में गिरी, 19 लोग घायल,1 की मौत, 18 घायल व्यक्ति सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाए गए
नैनीताल स्थित रामनगर रोड पर कालाढूंगी के पास एक बस खाई में गिरने की सूचना है। बताया जा रहा है कि बस में 35 लोग सवार थे। हादसे में 1 की मौत हो गई है और 19 लोग घायल हैं। बस नैनीताल से हिसार रही थी।
*नैनीताल के मंगोली क्षेत्र में हुई बस दुर्घटना में रेस्क्यू हेतु श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल मौके पर।*
*अब तक की गई रेस्क्यू की जानकारी देते SSP महोदय*