
चौक बुलडोजर एक्शन के प्रभावितों से मिले विधायक वेद प्रकाश गुप्ता। प्रशासनिक , विकास प्राधिकरण और नगर निगम के अधिकारी रहे मौजूद। विधायक ने कहा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनने तक 110 दुकान अस्थाई रूप से बनाकर सभी दुकानदारों को किया जाएगा शिफ्ट। जिससे व्यापार ना प्रभावित हो।
जिनके घर टूटे हैं उन्हें पीएम व सीएम आवास योजना के तहत दिया जाएगा मकान। सरकार के मूल में है जनकल्याण नहीं होगा किसी का कोई नुकसान।