जिले में बैठकर चाइना और हांगकांग में बैठे लोगों के नेटवर्क की बदलौत 100 से अधिक लोगों को ठगने वाले सात साइबर ठगों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सात साइबर ठगों में पांच भदोही और एक-एक मिर्जापुर व प्रयागराज के हैं। साइबर ठगों द्वारा 700 फर्जी खाते संचालित किए जा रहे थे। वहीं अब तक की हुई जांच में करीब पांच करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है।
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि जिले की पुलिस को एनसीआरपी और जेएमआईएस पोर्टल पर शिकायतें मिली कि जिले में संबंधित व्यक्तियों के कुछ खातें ऐसे हैं। जिसमें साइबर फ्राड का पैसा ट्रांसफार्मर किया जा रहा है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस टीम ने जांच शुरू की।







