Post Views: 16,597
iOS 26 की रिलीज डेट (संभावित)
iOS 26 का फाइनल वर्जन 16 सितंबर 2025 को ग्लोबली रोलआउट होने की संभावना है। यह iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग के एक हफ्ते बाद रिलीज होगा। Apple का ट्रैक रिकॉर्ड यही दिखाता है कि वह हर साल अपने सितंबर इवेंट के बाद मंगलवार को नया iOS रिलीज करता है।
एपल ने सोमवार को आयोजित वर्ल्ड वाइड डेवेलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2025 में अपने कई सॉफ्टवेयर अपडेट्स पेश किए, जिनमें iOS 26 और iPadOS 26 प्रमुख रहे। ये दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम नए डिजाइन, बेहतर Apple Intelligence और अन्य एडवांस्ड फीचर्स के साथ आए हैं, हालांकि कंपनी ने स्पष्ट किया है कि सभी मौजूदा iPhone और iPad डिवाइसेस को ये अपडेट नहीं मिलेगा। कुछ पुराने मॉडल्स अब इस नई अपडेट सूची से बाहर हो गए हैं।
iOS 26 और iPadOS 26 किन डिवाइसों को सपोर्ट नहीं करेगा?
इन फोन को नहीं मिलेगा iOS 26 का अपडेट
इन आईपैड को नहीं मिलेगा iPadOS 26 का अपडेट
- iPad 7th Generation (2019)
इन डिवाइसेस में पुराने चिपसेट्स (A10 Fusion और A12 Bionic) होने के कारण उन्हें नए सॉफ्टवेयर फीचर्स का सपोर्ट नहीं मिल पाएगा, हालांकि Apple अगले कुछ वर्षों तक इनमें सुरक्षा अपडेट देता रहेगा।
इन आईफोन को मिलेगा iOS 26
- iPhone 16e
- iPhone 16
- iPhone 16 Plus
- iPhone 16 Pro
- iPhone 16 Pro Max
- iPhone 15, 15 Plus, 15 Pro, 15 Pro Max
- iPhone 14, 14 Plus, 14 Pro, 14 Pro Max
- iPhone 13, 13 mini, 13 Pro, 13 Pro Max
- iPhone 12, 12 mini, 12 Pro, 12 Pro Max
- iPhone 11, 11 Pro, 11 Pro Max
- iPhone SE (2nd जनरेशन और उसके बाद के मॉडल)