IND vs SA Final: इतिहास रचने उतरेगी भारतीय टीम- आज 2 बजे से सज जाएगा महिला विश्व कप के फाइनल का मंच, कब और कहां देख पाएंगे मुकाबला?

Spread the love

भारतीय टीम इससे पहले मिताली राज की अगुवाई में 2005 और 2017 में विश्व कप के फाइनल में पहुंच चुकी है।

 

भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जा रहा महिला विश्व कप 2025 अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। रविवार को भारतीय महिला टीम का दक्षिण अफ्रीका से फाइनल में सामना होगा। दोनों टीमें पहली बार ट्रॉफी के लिए जोर लगाएंगी। नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम भी इतिहास रचने के लिए तैयार है।

 

 

भारत का पलड़ा भारी
भारतीय टीम इससे पहले मिताली राज की अगुवाई में 2005 और 2017 में विश्व कप के फाइनल में पहुंच चुकी है। साल 2005 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 98 रन से हराया था जबकि 2017 में इंग्लैंड ने घरेलू सरजमीं पर रोमांचक फाइनल में भारत पर नौ रन से जीत दर्ज की की। भारत विश्व कप में अपना तीसरा फाइनल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने को तैयार है। दोनों देशों के बीच 34 वनडे मैचों 20 जीत के साथ भारत का पलड़ा भारी है लेकिन विश्व कप में मुकाबला बराबरी का है।

 

 

दोनों टीमों को अपने पहले खिताब का इंतजार
महिला विश्व कप के फाइनल में यह पहला मौका है जब खिताबी मुकाबला ऐसी दो टीमों के बीच होगा जो कभी चैंपियन नहीं रही है। महिला वनडे विश्व कप में यह पांचवां मौका है जब मेजबान टीम खिताबी मुकाबला खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया (1988), इंग्लैंड (1993, 2017) और न्यूजीलैंड (2000) ने यह कारनामा किया है। ऑस्ट्रेलिया सात खिताब और नौ फाइनल के साथ विश्व कप की सबसे सफल टीम है जबकि इंग्लैंड ने तीन और न्यूजीलैंड ने एक खिताब जीता है ऐसे में रविवार का दिन महिला क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक होगा क्योंकि जीतने वाली टीम पहली बार विश्व विजेता बनेगी। 

और पढ़े  IND vs AUS: बारिश की भेंट चढ़ा आखिरी टी20, भारत ने 2-1 से सीरीज जीती, ऑस्ट्रेलिया से लिया ODI की हार का बदला

 

 


Spread the love
  • Related Posts

    IND vs AUS: बारिश की भेंट चढ़ा आखिरी टी20, भारत ने 2-1 से सीरीज जीती, ऑस्ट्रेलिया से लिया ODI की हार का बदला

    Spread the love

    Spread the loveबारिश के कारण पांचवां टी20 मुकाबला पूरा नहीं हो सका और उसे रद्द कर दिया गया। इसी के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टी20 सीरीज…


    Spread the love

    पाकिस्तान पर जीत के बाद कुवैत से 27 रन से हारा भारत, गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी भी रही फ्लॉप

    Spread the love

    Spread the love   भारत को हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट में कुवैत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। शनिवार को खेले गए छह-छह ओवर के इस दिलचस्प टूर्नामेंट के…


    Spread the love