ब्रेकिंग न्यूज :

हल्द्वानी- नलकूप हुए खराब…शहरवासी टैंकरों से बुझा रहे प्यास, नहीं मिल पाया पर्याप्त पानी

Spread the love

हल्द्वानी- नलकूप हुए खराब…शहरवासी टैंकरों से बुझा रहे प्यास, नहीं मिल पाया पर्याप्त पानी

बढ़ती गर्मी के कारण नलकूपों के खराब होने का सिलसिला जारी है। बृहस्पतिवार को जल संस्थान का कॉल टैक्स का नलकूप खराब हो गया। वहीं सिंचाई विभाग के तीन नलकूप बीते चार दिनों से खराब चल रहे हैं। विभाग की ओर से खराब हो रहे नलकूपों की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान जल संस्थान की ओर से टैंकराें के माध्यम से आपूर्ति कराई गई लेकिन गर्मी में डिमांड अधिक होने के चलते पर्याप्त पानी नहीं मिल पाया।

जल संस्थान के नलकूपों के बाद अब सिंचाई विभाग के नलकूपाें के खराब रहने से लामाचौड़, गौलापार और पदमपुर निगल्टिया में पानी का संकट शुरू हो गया है। वहीं ग्रामीण इलाकों में टैंकर भी पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिसके चलते पेयजल समस्या बनी हुई है। नलकूप खंड के एई उमेश कुमार ने बताया कि खराब नलकूपों की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नलकूपों को ठीक कर इनसे पानी बांटने की व्यवस्था करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

जल संस्थान ने 10 टैंकरों से बांटा पानी
जल संस्थान की ओर से संकटग्रस्त इलाकों में टैंकर भेजकर पानी बांटा जा रहा है। बृहस्पतिवार को जल संस्थान ने 10 टैंकरों से गौला गेट, दमुवाढूंगा, हिम्मतपुर, बजूनिया हल्दू, कुसुमखेड़ा और बच्चीनगर में पानी बांटकर आपूर्ति कराई जबकि जयपुर पाडली, गौलापार, पदमपुर निगल्टिया समेत कई ग्रामीण इलाकों में लोगों को निजी टैंकर मंगवाना पड़ रहा है।

और पढ़े  उत्तराखंड: विशेषज्ञों ने की पहचान माकोप रैनसमवेयर से हुआ था उत्तराखंड में साइबर हमला, कब्जा लिया डाटा, अब नहीं मिलेगा

पाइप लाइन टूटने से पानी को तरसे ग्रामीण
घोड़ाखाल मार्ग पर चल रहे डामरीकरण के कार्य के दौरान पाइप लाइन टूट गई। जिससे दो दिन से ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीण एक किमी दूर पानी लाने को मजबूर हैं। लोनिवि के जेई कमल पाठक ने बताया कि पेयजल लाइन टूटने का मामला उनके संज्ञान में नहीं है। ठेकेदार और साइट इंजीनियर से बातकर पेयजल लाइन सही करा दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!