हल्द्वानी: हल्द्वानी में अवैध निर्माण चरम पर
रिपोर्ट- प्रकाश कुमार
हल्द्वानी शहर में कई स्थानों पर सरकारी भूमि में कब्जे और अवैध निर्माण की लगातार शिकायतें आ रही है। स्थानीय लोगों द्वारा प्राधिकरण के दफ्तर में आकर शिकायत करने के बावजूद भी अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि सरकारी भूमि को स्टांप पेपर पर बेचा जा रहा है लेकिन प्रशासन की टीम कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। शहर में लगातार हो रहे अवैध कब्जे और अवैध निर्माण पर प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एपी बाजपेई का कहना है कि प्राधिकरण द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। आज फिर निलियम कॉलोनी के पास स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत की गई है जिस पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
बाइट- ए पी बाजपेई, सिटी मजिस्ट्रेट