
बरेली रोड पर लटूरिया बाबा मंदिर के पास शनिवार दोपहर करीब पौने एक बजे तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो चालक सहित चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी को एसटीएच में भर्ती कराया है। बस चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
पुलिस के अनुसार बरेली रोड स्थित लटूरिया बाबा मंदिर के पास लालकुआं की तरफ से आ रही रोडवेज बस ने सामने से आ रहे ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में चालक दीपक निवासी तल्ली हल्द्वानी के साथ ही ऑटो में सवार लीलाधर सती और उनकी पत्नी धना सती निवासी आनंद विहार और एक अन्य बच्ची तारुषि कांडपाल को गंभीर चोट आ गई। पुलिस ने घायलों को एसटीएच भिजवाया। दुर्घटना में ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया। कोतवाल राजेश कुमार ने बताया कि ने बताया कि बस चालक के गलत दिशा में आने से यह हादसा हुआ।