गोवा के राज्यपाल ने परिवार के साथ किया राम लला के दर्शन पूजन
अयोध्या। शाम गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई पहुंचे अयोध्या व सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किया। शुक्रवार को सुबह गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई परिवार के संग राम लला का किए दर्शन पूजन।
उन्होंने परिवार के साथ सरयू घाट पर सरयू मां की जल से वाच्य मन किया वहीं परिवार के संग की सरयू की लहरों में नौका बिहार का आनंद लिया। गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरण पिल्लई ने कहा कि पहली बार यहां आया हूं,ऐतिहासिक आध्यात्मिक स्थल है अयोध्या,भगवान श्री राम हमारे लिए है आदर्श, राम हमारे देश के है आदर्श, अयोध्या का हो रहा है समग्र विकास उत्तर प्रदेश कि योगी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए विकास कार्य की करता हूं सराहना। इस मौके पर जल पुलिस के प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य, मोटर बोट चालक कांस्टेबल नित्यानंद यादव 30 बटालियन पीएसी गोंडा छत्रधारी यादव व आदि लोग मौजूद थें।