अयोध्या: सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के महंत धर्म सम्राट ज्ञानदास महाराज के कृपा पात्र शिष्य संकट मोचन सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजयदास जी महराज ने फीटा काटकर शुभारंभ किया

Spread the love

अयोध्या: सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के महंत धर्म सम्राट ज्ञानदास महाराज के कृपा पात्र शिष्य संकट मोचन सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजयदास जी महराज ने फीटा काटकर शुभारंभ किया

प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या सुपर मार्केट के रूप में डेवलप हो रही है, प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु प्रभु श्री राम लाल के दर्शन के लिए अयोध्या आ रहे हैं और प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए नए-नए प्रतिष्ठान खुल रहे हैं।
इसी क्रम में लता मंगेशकर चौक अयोध्या में पारस डेयरी ने पारस मिल्क शॉप की ओपनिंग सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के महंत धर्म सम्राट ज्ञानदास महाराज के शिष्य संकट मोचन सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजयदास जी महराज ने फीटा काटकर ओपनिंग की और कहां श्री अयोध्या में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं।
उनकी सेवा के लिए जितने भी साधन अयोध्या में हो रहे हैं वह सब कम है। मैं राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर और उसके भाई जो पारस डेयरी बिजनेस को संचालित कर रहे हैं। गजेंद्र नागर को आशीर्वाद प्रदान करता हूं कि उन्होंने अयोध्या में पारस की सेवा का विस्तार किया है। इससे राम भक्तो और श्रद्धालुओं को बहुत ही सुविधा मिलेगी।
पारस डेरी के बिजनेस हेड गोविंद प्रसाद पारस के जितने भी प्रोडक्ट हैं सब में नंबर एक ही क्वालिटी है और अयोध्या मे प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव से श्रद्धालुओं की सेवा के लिए इस शाप की ओपनिंग हुई है। जिसमें प्रतिदिन अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा होती रहेगी।
इस अवसर पर पारस डेयरी के रिजनल सेल्स मैनेजर नवनीत सिंह,पंकज सिंह एरिया सेल्स मैनेजर, मनीत मेहरोत्रा एरिया सेल्स मैनेजर, दीपेंद्र सिंह एरिया सेल्स मैनेजर, प्रकाश अग्रवाल सुपर स्टॉकिस्ट, अवधेश वर्मा लता मंगेशकर चौक पारस मिल्क बार शॉप नंबर 1, कन्हैया अग्रवाल डिस्ट्रीब्यूटर अयोध्या हरिहर यादव एजेंसी होल्डर सहित सैकड़ों उपस्थित रहे।

और पढ़े  Weather News: बारिश से तबाही, बुंदेलखंड और पूर्वांचल में 13 लोगों की मौत, अभी राहत के आसार नहीं

Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या: अस्थायी मंदिर का इतिहास भी जान सकेंगे श्रद्धालु। 

    Spread the love

    Spread the love     अब अस्थायी मंदिर का इतिहास भी जान सकेंगे श्रद्धालु। रामलला के दिव्य दर्शन को आने वाले श्रद्धालु अब न केवल भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर…


    Spread the love

    अयोध्या- अयोध्या में महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने ‘द रिवाइवा रेस्टोरेंट’ का किया भव्य उद्घाटन

    Spread the love

    Spread the love “मन मत मारो, खाकर जाओ” के अनूठे आदर्श वाक्य के साथ, द रिवाइवा रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन आज नहर बाग, रामपथ रोड, नियावां, बाटा शोरूम के ठीक…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *