अयोध्या- राम नगरी पहुंची आनंदीबेन पटेल ,उत्तर प्रदेश की राज्यपाल का बयान।
राम लला हमारे बीच में है विराजमान, हमारे हृदय में भी है विराजमान, बहुत ही भव्य दिव्य बन रहा है रामलला का मंदिर, मैंने अधिकारियों से पूछा लाखों करोड़ों लोग पूजा अर्चना और साधना के लिए आ रहे अयोध्या, आसपास के नंगे-पुंगे बच्चे घूमते रहेंगे तो क्या लगेगा अच्छा, छोटे बच्चे हमारे लिए है राम लला उनके लिए हम नहीं कर पा रहे हैं कुछ, इसीलिए सोचा है कि अयोध्या जनपद की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का कराया जाएगा कायाकल्प, बच्चों के खेलने बैठने और लिखने के साथ भोजन के लिए सब कुछ हम करायेगे उपलब्ध, यह हमारी मुहिम, प्रधानमंत्री कहते हैं कि आगामी 25 साल जब आजादी का 100 साल होगा पूरा कौन देश को आगे बढ़ाएगा? किसके कंधे पर आने वाली है जिम्मेदारी? कौन बनाएगा विकसित भारत जो आज स्कूलों में सेकेंडरी स्कूलों में पढ़ते हैं वही धीरे-धीरे बड़े होंगे और वही भारत को विकसित बनाने वाले हैं– आनंदीबेन पटेल राज्यपाल उत्तर प्रदेश