देहरादून: एक युवक की टोंस नदी में डूबकर लापता होने की खबर, तलाश में जुटी एसडीआरएफ

Spread the love

 

त्तरकाशी का एक युवक आज देहरादून के त्यूनी में हनोल मंदिर के पास टोंस नदी में बह गया। एसडीआरएफ युवक की तलाश में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, जखोल निवासी युवक दिनेश पुत्र हरिपाल हनोल मंदिर गया था। वहां वह टोंस नदी में गया था, जहां पैर फिसलने के कारण वह नियंत्रण खो बैठा और नदी में बह गया।

सूचना मिलने पर घटना स्थल पर एसओ मोरी, एसडीआरएफ टीम, मोरी उत्तरकाशी के एसओ मौके पर पहुंचे और युवक की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। टीम युवक की तलाश में जुटी है।


Spread the love
और पढ़े  मसूरी:- ओम बिरला: कल मसूरी पहुंचेंगे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ,एलबीएस अकादमी में प्रशिक्षु अधिकारियों को करेंगे संबोधित
error: Content is protected !!