लालकुआं- बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम बनाने की मांग पर कांग्रेसी सड़क पर उतरे
बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने, शहीद मोहन नाथ गोस्वामी मिनी स्टेडियम शीघ्र शुरू करने, लावारिस जानवरों की समस्या से निजात दिलाने, विद्युत- पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग को लेकर शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने लालकुआं में पैदल मार्च कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेसी कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल के नेतृत्व में होली ट्रिनिटी स्कूल के प्रांगण में एकत्र हुए और वहां से कार्यकर्ताओं ने हाथों में पार्टी का झंडा लेकर तहसील तक पैदल मार्च निकाला। तहसील पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर जनहितों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए जोरदार नारेबाजी की और मुख्यमंत्री के नाम 15 सूत्री ज्ञापन तहसीलदार मनीषा बिष्ट को दिया। इस दौरान मुख्य रूप से हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी, पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा, राजेंद्र सिंह खनवाल, हेमवती नंदन दुर्गापाल, नगर अध्यक्ष भुवन पांडे, पप्पू चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश दुमका, पूर्व अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा आदि मौजूद रहे। संवाद