ब्रेकिंग न्यूज :

शाहजहांपुर में शहीद अशफाकउल्ला खां की जयंती मनाई गई

Spread the love

शाहजहांपुर –

शहीद अशफाकउल्ला खां की समाधि पर आज उनकी जयंती पर एक स्मृति समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन उनके पौत्र अफाकउल्ला खां ने किया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने शहीद की समाधि पर चादर चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी डीपी सिंह ने भारत की आजादी के संघर्ष में अशफाकउल्ला खां की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा, “आज हम स्वतंत्र देश में खुली सांस ले रहे हैं, जिसका श्रेय कुछ हद तक शहीद अशफाकउल्ला खां के बलिदान को जाता है।” अफाकउल्ला खां ने अपने दादा की बहादुरी को याद करते हुए काकोरी रेलवे स्टेशन पर हुई ऐतिहासिक घटना को याद किया, जहां अशफाकउल्ला खां ने साथी स्वतंत्रता सेनानियों राम प्रसाद बिस्मिल और रोशन सिंह के साथ मिलकर ब्रिटिश सरकार के खिलाफ एक साहसी डकैती को अंजाम दिया था, जिसने औपनिवेशिक शासन की नींव हिला दी थी। इस घटना के बाद, ब्रिटिश अधिकारियों ने एक अभियान चलाया, जिसके परिणामस्वरूप इन युवा क्रांतिकारियों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें अंततः विभिन्न जेलों में फांसी दी गई।

अफाकउल्ला खान ने कहा, “हम देश के इन महान सपूतों को श्रद्धांजलि देते हैं।”

मकबरे पर समारोह के बाद, जिला मजिस्ट्रेट ने परिवार के सदस्यों के साथ चर्चा करने के लिए अशफाकउल्ला खान के परिवार के घर का दौरा किया।
इस दौरान मुजीबुर रहमान खान, अफाक हुसैन खान, मजूद खान, भानु प्रकाश, मुकेश राठौर, जितेंद्र वर्मा (पार्षद), महबूब हुसैन इदरीसी, महबूबउल्ला खान, असगर, पवन सिंह और सैयद अंसारी मौजूद थे।

और पढ़े  राज्य महिला आयोग- अब नहीं ले सकेंगे पुरुष टेलर महिलाओं के कपड़ों की माप, जिम में भी रखनी होगी महिला ट्रेनर..
error: Content is protected !!