ब्रेकिंग- अयोध्या: देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते मगलसी गांव का मार्ग बना टापू,गन्ने और धान की फसल गिरी।
देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते मगलसी गांव का मार्ग बना टापू।बरसात होने पर सड़क व कई घर हुए जलमग्न।सड़क मार्ग पर आवागमन पानी में घुस करने के लिए मजबूर हो रहे ग्रामवासी।कई वर्षों से बरसात के मौसम में हो रही समस्या,शिकायत करने के बाद भी नही हुआ किसी भी प्रकार का हल।ग्राम प्रधान सुषमा देवी का दिख रहा विकास कार्य,ये मगलसी गांव किसी और का नहीं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजय रावत का है जो अन्य क्षेत्र के विकास कार्यों पर करते हैं चर्चा।
अयोध्या जिले में बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते फसलों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं कई दिनों से हो रही उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। दूसरी तरफ शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया है।
लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मूसलाधार बारिश के चलते गन्ने और धान की फसल गिर गई है। वहीं, अयोध्या धाम के रायगंज, वासुदेव घाट, जलवान पुरा सहित आदर्शपुरम कालोनी आदि में जलभराव हो गया है। कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी प्रो. अमरनाथ मिश्रा का कहना है कि अभी 29 सितंबर तक बारिश के आसार है।
सीएम ने तत्परता से राहत कार्यों को संचालित करने का निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कई जिलो में भारी बारिश से हुए नुकसान को देखते हुए संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें और प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करें। आपदा से हुई जनहानि से प्रभावित परिवारों को अनुमन्य राहत राशि अविलंब प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा अथवा पशु हानि हुई, ऐसे प्रभावितों को तत्काल अनुमन्य वित्तीय सहायता प्रदान की जाए। प्रदेश के कई जिलों में कल रात से ही भारी बारिश हो रही है। अयोध्या में बारिश के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं, सीतापुर में कच्ची दीवार ढहने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।