खूनी खेल: भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशन पर शनिवार को शक्तिशाली बम विस्फोट, 21 लोगों की मौत की खबर, 46 घायल। 

Spread the love

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशन पर शनिवार को शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ। इस दौरान में कम से कम 21 लोग मारे गए। धमाके में 46 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। धमाका प्रांतीय राजधानी क्वेटा के रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हुआ, जब यात्री पेशावर के लिए जाफर एक्सप्रेस के निर्धारित प्रस्थान से पहले प्लेटफॉर्म पर जमा हुए थे।

क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ऑपरेशन मुहम्मद बलूच ने कहा कि प्रारंभिक निष्कर्ष आत्मघाती बम विस्फोट की ओर इशारा करते हैं। विस्फोट में 21 लोग मारे गए। पीड़ितों की संख्या बढ़ भी सकती है। बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में हुआ धमाका
प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में हुआ। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद के अनुसार, बचाव और कानून प्रवर्तन टीमों ने तुरंत मोर्चा संभाला और इलाके की घेराबंदी कर हालात पर काबू पाने की कोशिश की। घायलों और मृतकों को सिविल अस्पताल क्वेटा पहुंचाया गया।

प्लेटफॉर्म की छत को भी नुकसान पहुंचा
बताया गया कि अस्पताल में आपातकाल घोषित कर दिया गया है, जहां घायलों के इलाज के लिए अतिरिक्त चिकित्सा कर्मचारियों को बुलाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक 46 घायलों को अस्पताल से बाहर निकाला जा चुका है। विस्फोट से प्लेटफॉर्म की छत को भी नुकसान पहुंचा है। इसकी आवाज शहर के विभिन्न इलाकों में दूर-दूर तक सुनाई दी।

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री ने हमले की निंदा की 
इस बीच बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने हमले की निंदा करते हुए इसे निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने वाला एक भयानक कृत्य करार दिया है। उन्होंने तत्काल जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि आतंकी तेजी से नागरिकों, मजदूरों, महिलाओं और बच्चों को निशाना बना रहे हैं। हम जिम्मेदार लोगों को कतई नहीं बख्शेंगे।

और पढ़े  यशवंत वर्मा केस- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जस्टिस वर्मा को हटाने का प्रस्ताव किया स्वीकार, तीन सदस्यीय समिति गठित

 


Spread the love
  • Related Posts

    Accident: पश्चिम बंगाल में सड़क हादसा, 10 तीर्थयात्रियों की मौत, 35 लोग घायल

    Spread the love

    Spread the love     पश्चिम बंगाल के बर्दवान में बिहार जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। यात्री बस एक ट्रक से जा टकराई। इस भीषण हादसे में 10…


    Spread the love

    जश्न-ए-आजादी: आज भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है लालकिले से लेकर देश के कोने-कोने तक, स्वतंत्रता दिवस की धूम

    Spread the love

    Spread the love   भारत आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 12वीं बार लालकिले पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने लालकिले की…


    Spread the love