बांकेबिहारी Temple: आज माघ पूर्णिमा पर दर्शन को उमड़ा जनसैलाब,कई श्रद्धालु हुए बेहोश
उत्तरप्रदेश
तीर्थनगरी मथुरा में माघ पूर्णिमा के अवसर पर दर्शनार्थियों का जनसैलाब उमड़। इस मौके पर वृंदावन स्थित ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में भी भारी भीड़ पहुंची। भीड़ का आलम यह था कि मंदिर से लेकर बाहर कुंज गलियों तक पैर रखने तक की जगह न बची होगी। इस दौरान भीड़ में फंस कर कई श्रद्धालु बेहोश होकर वहीं गिर गए।
इलाज के लिए अस्पताल में करना पड़ा भर्ती-
लोगों ने भीड़ के बीच बेहोश होने वाले श्रद्धालुओं के डॉक्टर के पास पहुंचाया। यहां तैनात स्वास्थ्य कर्मी डॉक्टर रणविजय सिंह और फार्मासिस्ट जितेंद्र सिंह ने उनका उपचार किया। ठीक होने पर उन्होंने बताया कि उनके नाम शांति स्वरूप (62) निवासी दिल्ली और श्वेता निवासी जबलपुर है। इसके अलावा रामजी प्रसाद झरिया (60) की भी भीड़ में फंसकर तबीयत खराब हो गई। उन्हें भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वृंदावन स्थित ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में माघ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। आराध्य के दर्शन की अभिलाषा लिए हजारों श्रद्धालु वृंदावन पहुंचे। इस कारण मंदिर और गलियों में भारी भीड़ रही। मंदिर में भीड़ की व्यवस्थाओं को संभालने के लिए पुलिस के साथ-साथ आरआरएफ की तैनाती की गई।