अयोध्या- महिला प्रधान ने अपने परिजनों के साथ मिलकर बुजुर्ग की जमकर पिटाई की, मामले में दर्ज हुआ मुकदमा
अयोध्या जिले के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र में रास्ते के विवाद में महिला प्रधान सहित उसके परिजनों ने बुजुर्ग को जमकर पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घायल बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के रखौना गांव में महिला प्रधान का एक बुजुर्ग से विवाद चल रहा था। विवाद पर उसने परिजनों सहित बुजुर्ग की पिटाई कर दी। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
मारपीट के आरोप में महिला प्रधान व उसके परिजनों का शांतिभंग में चालान किया गया है।