अयोध्या- तेज हुई सहकारी गन्ना विकास समिति चुनाव की सरगर्म
अयोध्या जिले में आज से तेज हुई सहकारी गन्ना विकास समिति चुनाव की सरगर्मी।पहले दिन समर्थकों के भारी लाव लश्कर के साथ सहकारी गन्ना विकास समिति कार्यालय में गन्ना समिति डेलीगेट का नामांकन करने पहुंचे गन्ना समिति चेयरमैन दीपेंद्र सिंह ने मडना के लिए किया नामांकन।सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक चली नामांकन प्रक्रिया।नामांकन के दौरान दीपेंद्र सिंह के साथ ब्लाक प्रमुख संघ अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह,महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, ने प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय,पूर्व अध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल व करुणाकर पांडेय खुन्नू सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे मौजूद।