अयोध्या-
आज अयोध्या धाम मे हनुमानगढीं क्षेत्र के व्यापारियों की बैठक महंत संजय दास जी के अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें व्यापारियों को कहा गया वह लड्डू की क्वालिटी में समझौता न करें वह शुद्ध देसी घी पराग ज्ञान पातीराम अमूल का हीं इस्तेमाल करें उच्च क्वालिटी का बेसन ही इस्तेमाल करें रेट 400 से नीचे नहीं होना चाहिए हनुमानगढीं के महंत डॉक्टर महेश दास व महंत राजेश पहलवान ने कहा जो भी व्यापारी मंदिर की आस्था से खिलवाड़ करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी