अयोध्या- शिव भक्तों से गुलजार हुई रामनगरी,सुरक्षा को लेकर ग्राउंड जीरो पर उतरे आईजी प्रवीण कुमार
सावन के पवित्र माह की शुरुआत धार्मिक नगरी अयोध्या शुरू हो गया है। अयोध्या शिव भक्तों से गुलजार हुआ। वही डीजे और भजन के धुन पर नाचते गाते कावड़ यात्री अयोध्या पहुंचे हैं। और भगवा मय रामनगरी हुई। इस दौरान घाटों पर स्नान कर सरयू जल के साथ सिद्ध पीठ नागेश्वर नाथ पर कावड़ यात्री जला अभिषेक कर रहे है।जिला प्रशासन ने कावड़ यात्रा को लेकर मास्टर प्लान बना रखा है,सुरक्षा को लेकर ग्राउंड जीरो पर उतरे आईजी प्रवीण कुमार, सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ ड्रोन से भी मेंला क्षेत्र में नजर रखी जा रही है। दरअसल अयोध्या में कावड़ यात्रा के साथ सावन झूला मेला भी शुभारंभ हुआ है।अयोध्या से जल लेकर बस्ती भदेश्वर नाथ के लिए कावड़ यात्री रवाना होते हैं।बताते चले कि कांवड़ यात्रा को लेकर रूट डाइवर्ट किया गया है।जिला प्रशासन कावड़ यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के साथ यात्रा संपन्न करने के लिए ग्राउंड जीरो पर उतरा गया है।मेला क्षेत्र को जोन और सेक्टर स्कीम में बांटा गया है, सरयू घाट पर जल पुलिस के लोग हैं तैनात एसडीआरएफ और सिविल पुलिस की भी लगाई गई है ड्यूटी, हाईवे पर भी कावड़ यात्रियों के लिए रूट का डायवर्जन किया गया है।
Byte- प्रवीण कुमार आईजी रेज