ब्रेकिंग न्यूज :

अयोध्या: रामनगरी में चल रहा भव्य ग्रंथराज ज्ञानेश्वरी पारायण का आयोजन

Spread the love

अयोध्या: रामनगरी में चल रहा भव्य ग्रंथराज ज्ञानेश्वरी पारायण का आयोजन

अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन उपरांत लगातार देश प्रदेश से लोग अयोध्या में आकर अपने-अपने ढंग से धार्मिक अनुष्ठान और आयोजन कर रहे हैं । इसी तरह 24 सितंबर से 29 सितंबर तक अयोध्या में चल रहे भव्य ग्रंथराज ज्ञानेश्वरी पारायण का आयोजन किया जा रहा है । जिसकी व्यवस्था श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा की गई है । महाराष्ट्र से आए संत समाज ने बताया कि 40 वर्ष पूर्व हमारे गुरु माधव जी महाराज सूरज खेडेकर अपने 10000 अनुयायियों के साथ कार सेवा समय में आए थे तब उन्होंने मा सरयू के जल को लेकर संकल्प लिया था कि कर सेवा समय में हम आए हैं और अब राम लला के स्थापित होने के उपरांत एक बड़ा महोत्सव मनाएंगे । परंतु समय आते-आते महाराज जी की मृत्यु हो गई । इसके उपरांत सभी भक्तगणों के साथ शिष्यों ने महाराज जी के संकल्प को पूर्ण करने के लिए लगभग 5 से 6000 लोग यहां पर सुबह से ज्ञानेश्वरी पारायण महोत्सव मना रहे हैं । यह महोत्सव 24 सितंबर से 29 सितंबर तक चलेगा । सुबह से लेकर शाम तक हरिपाठ बच्चों द्वारा नृत्य और ज्ञानेश्वरी पारायण का कार्यक्रम चलता रहता है । जो बहुत ही सुंदर और देखने दर्शन लायक रहता है ।

और पढ़े  Four Members Honored with Veer Abdul Hamid Award 2024 in Shahjahanpur
error: Content is protected !!