ब्रेकिंग न्यूज :

शाहजहांपुर: किन्नर समाज को सुरक्षा दे सरकार

Spread the love

शाहजहांपुर: किन्नर समाज को सुरक्षा दे सरकार

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के बंडा कस्बे में मुख्य किन्नर चुनी गई पिंकी देवी ने कहा है कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री से किन्नर समाज की सुरक्षा की मांग कर रही है उनका कहना है की सभी किन्नरो को सरकार सुरक्षा दें।

किन्नर पिंकी ने मुख्य किन्नर बनने के बाद
बृहस्पतिवार को बताया कि वह चाहती हैं कि सभी किन्नर सुरक्षित रहें और समाज के लोग भी किन्नर समाज की सुरक्षा करें यह मांग वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कर रही हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि नकली किन्नरो की असली किन्नर पहचान करें और उन्हें तुरंत पुलिस में सौंप दें ताकि पुलिस उनके विरुद्ध कार्यवाही करें क्योंकि वह किन्नरो के नाम पर धनउगाही करते हैं और बदनाम किन्नर समाज होता है।

जिले के बंडा कस्बे में रहने वाले किन्नर रामा का अगस्त माह में निधन होने के बाद मुख्य किन्नर के पद पर पिंकी देवी को मुख्य किन्नर की गद्दी सौंप गई इस दौरान किन्नरो ने एक शोभायात्रा भी निकाली और सुनासिर नाथ मंदिर पर जाकर घंटा चढ़ाया।

अगस्त माह में दिवंगत हुए किन्नर रामा के बाद एक राय होकर पिंकी देवी को मुख्य किन्नर चुनने के बाद कस्बे में किन्नरो ने एक शोभायात्रा निकाली जिसमें जयपुर कानपुर उत्तराखंड महाराष्ट्र के अलावा आसपास जनपदों के किन्नर एकत्र हुए ।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनोज अवस्थी ने बताया कि बंडा कस्बे में किन्नरों ने शोभायात्रा निकालकर एक समारोह का आयोजन किया जिसमें उन्होंने अग्रिम परमिशन प्रशासन से ली थी किन्नरो का कार्यक्रम होने के कारण वहां पर पुलिस सुरक्षा भी लगाई गई थी।

और पढ़े  डिलीवरी ब्वॉय हत्या केस- 1 लाख के मोबाइल के लिए कर दिया डिलीवरी ब्वॉय का कत्ल, शव के टुकड़े-टुकड़े कर बैग में  दिए भर!

Spread the love
error: Content is protected !!