Breaking News

अयोध्या: जिला पंचायत की बैठक हुई सम्पन्न,इन अधिकारियों को दी गई अन्तिम रूप से चेतावनी

1 0
Spread the love

अयोध्या: जिला पंचायत की बैठक हुई सम्पन्न,इन अधिकारियों को दी गई अन्तिम रूप से चेतावनी

जिला पंचायत अयोध्या के मा0 अटल बिहारी बाजपेई सभागार में *श्रीमती रोली सिंह,मा0 अध्यक्ष, जिला पंचायत अयोध्या* की अध्यक्षता में आज दिनांक 04.09.2024 को जिला पंचायत की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें श्री रामचन्द्र यादव मा0 विधायक, रूदौली, डाॅ0 अमित सिंह चैहान मा0 विधायक, बीकापुर मा0 ब्लाॅक प्रमुखगण, मा0 सदस्यगण, एवं जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। माननीय अध्यक्ष महोदया के अनुमति के साथ अपर मुख्य अधिकारी द्वारा कार्यवाही का संचालन आरम्भ किया गया जिसमें एजेण्डा के प्रथम बिन्दु पर गत कार्यवाहियों पर विमर्श के साथ सर्वसम्मति से पुष्टि की गई। सदन की चर्चा में जिला पंचायत अयोध्या को पंचम राज्य वित्त एवं 15वां केन्द्रीय वित्त के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त अनुदानों के आधार पर निर्मित कार्ययोजना तथा गत वर्षों के शेष अथवा निरस्त कार्यों के स्थान पर निर्मित कार्ययोजना को अनुमोदन प्रदान किया गया। उक्त चर्चा में पंचम राज्य वित्त आयोग योजनान्तर्गत की 118 परियोजनाऐं, 15वां वित्त (अनटाईड) योजनान्तर्गत 93 परियोजनाऐं तथा 15वां वित्त (टाईड) योजनान्तर्गत 111 परियोजनाओं समेत जनपद के गा्रमीण क्षेत्रों के विकास के लिए लगभग 40 करोड़ रूपये की कुल 322 विकास कार्यों की कार्ययोजना को स्वीकृति दी गई। इसके पश्चात गत बैठक दिनांक 23.12.2023 से स्वीकृत जिला पंचायत की पशुहाट एवं पशुमेला सम्बन्धी उपविधि, कारखाना सम्बन्धी उपविधि एवं खनन परिवहन शुल्क सम्बन्धी उपविधियों के संशोधन को सरकारी गजट प्रकाशन की अग्रेतर कार्यवाही हेतु अन्तिम रूप से अनुमोदित किया गया। सदन की अगली चर्चा में जिला पंचायत अयोध्या के सिविल लाईन्स स्थित डाक बंगला/मा0 अध्यक्ष आवास के जर्जर भवन का पुर्ननिर्माण/जीर्णोद्धार तथा कार्यालय परिसर में स्थित पुराने आर.एफ.सी. कार्यालय के जर्जर भवन के पुर्ननिर्माण/जीर्णोद्धार के प्रस्ताव का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। सदन में याचिका समिति नियम 51 एवं आई.जी.आर.एस. से प्राप्त सन्दर्भों की चर्चा करते हुए अवगत कराया गया कि याचिका समिति से प्राप्त 3 कार्य को कार्ययोजना में सम्मलित कर लिया गया है। तथा आई.जी.आर.एस. द्वारा जिला पंचायत की सड़कों की अनुरक्षण कराये जाने सम्बन्धी विभिन्न विकास खण्डों के 07 कार्यों के मांग को भी कार्ययोजना में सम्मलित कर लिया गया है, किन्तु इसी प्रकार 20 नवीन कार्योंं की मांग को धनाभाव के कारण सदन द्वारा मंजूरी नहीं दी गई। जिला पंचायत अयोध्या के ग्रामीण क्षेत्र में पर्यटन सुविधाओं के विकास की उत्कृष्ठ पहल से अवगत कराते हुए विकास खण्ड मवई में गोमती नदी के किनारे स्थित ग्राम नौगवांडीह में ग्रामीण पर्यटन विकास हेतु रसोई घर एवं शौचालय जैसी मूल सुविधाओं के निर्माण पर सदन से समर्थन चाहा गया जिस पर सदन द्वारा सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। इसी क्रम में मा विधायक रूदौली श्री रामचन्द्र यादव द्वारा लखनऊ गोरखपुर मार्ग पर स्थित जनपद अयोध्या के सीमावर्ती गांव असरफपुर गंगरैला में यात्री सुविधाओं के विकास के लिए स्थान विशेष का महत्व बताते हुए मा0 अध्यक्ष महोदया को प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया जिस पर मा0 अध्यक्ष महोदया द्वारा सदन से समर्थन की अपेक्षा के क्रम में सदन द्वारा सर्वसम्मति से समर्थन प्रदान किया गया।
तत्पश्चात विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों पर सदन में उपस्थित सदस्यों श्री उदित सर्राफ, श्री सुनील राजपूत, श्री इन्द्रभान सिंह, श्री चन्द्रभान सिह, श्री अशोक मिश्रा, श्री अतुल यादव, श्री बलराम यादव, श्री हरिश्चन्द्र निषाद, श्रीमती प्रतिमा यादव, श्रीमती प्रेमादेवी, श्रीमती विनीता रावत, श्री राजपति वर्मा, एवं श्री बब्लू पासी आदि द्वारा विभिन्न विभागीय अधिकारियों को प्रश्नगत किया गया। चर्चा के मध्य सदन द्वारा एक मत से अनुपस्थित अधिकारियों पर रोष व्यक्त किया गया। विभिन्न विभागों से सम्बन्धित मा0 सदस्यगणों के प्रश्नों का विभागीय अधिकारियों द्वारा श्री ऋषिराज, मुख्य विकास अधिकारी,अयोध्या की उपस्थिति में गंभीरता से जवाब दिया गया और सभी मामलों में यथोचित कार्यवाही का उनके द्वारा आश्वासन भी दिया गया। सभी सदस्यगणों से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा रखते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा के पूर्व अध्यक्ष महोदया जिला पंचायत अयोध्या द्वारा सदन में जिलास्तरीय अधिकारियों की अनुपस्थिति पर खेद व्यक्त करते हुए सदन में अनुपस्थित मुख्य चिकित्साधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता जलनिगम ग्रामीण, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप, अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा आदि के वेतन रोकने के प्रस्ताव के साथ स्पष्टीकरण के लिए आदेशित किया गया। साथ ही साथ उन सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों को भी अन्तिम रूप से चेतावनी दी गई जो स्वंय उपस्थित नहीं थे किन्तु उनके प्रतिनिधि सदन में उपस्थित थे। इसके साथ ही सदन की बैठक के अन्त में मा. अध्यक्ष महोदया द्वारा अध्यक्षकीय सम्बोधन में मा0 जनप्रतिनिधिगण मा0 सदस्यगण एवं मीडिया बुधुओं, जिला स्तरीय अधिकारीगण का कार्यवाही में सम्मलित होने के लिए आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि यह प्रभु श्रीराम जी की धरती है और यहां कार्य करने का अवसर मेरा सौभाग्य है, आप सब का सौभाग्य है तो हम सब मिलकर विश्वास और सहयोग से आगे बढ़ रहे हैं। यदि किसी भी मुद्दे पर आप में से किसी को भी कोई समस्या हो तो मुझे अवश्य बतायें, आपका सदैव स्वागत है। इसी के साथ धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके द्वारा कार्यवाही की समाप्ति की घोषणा की गई। बैठक पर्यवेक्षक के लिए नामित मजिस्ट्रेट श्री सुधीर कुमार उपजिलाधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में श्रीमती सविता सिंह उपायुक्त मनरेगा, एवं परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ0 राजेश कुमार आर्या, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी श्री जयनाथ गुप्ता, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संतोष राय जिला समाज कल्याण अधिकारी, श्री आर.बी.सिंह, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डाॅ0 एस.एम. प्रसाद जिलापूर्ति अधिकारी श्री बृजेश कुमार मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी श्री ओ.पी. मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

और पढ़े   भीषण आग: फल मंडी में लगी आग,कीवी के आढ़ती हो गए बर्बाद, पपीते का गोदाम भी हो गया राख, 5 करोड़ का नुकसान
Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

https://whatsapp.com/channel/0029Va8pLgd65yDB7jHIAV34 Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now