अयोध्या- कुमारगंज में मंच से बोले सीएम योगी, कहा विपक्ष अयोध्या को कर रहा बदनाम
अयोध्या धाम में चोरी हुए फैंसी लाइट पर सीएम योगी ने लिया संज्ञान, विपक्ष पर लगाया बड़ा आरोप, विपक्ष अयोध्या और अयोध्या के लोगों को कर रहा बदनाम, आचार संहिता लगी थी वेंडर ने नहीं लगाई लाइट, भुगतान लेने के लिए दर्ज कराया मुकदमा,वेंडर विपक्ष से मिलकर कर रहा भ्रष्टाचार, वेंडर आया शिकंजे में, अब आका भी आएगा शिकंजे में, विपक्ष पर साधा निशाना, कहा ये वही लोग हैं जिन्होंने अयोध्या की धरती पर लहू बहाया था, निर्दोष राम भक्तों पर गोली चलवाई थी, दुष्कर्मी लोगों को बचाने के लिए बेशर्मी से खड़े हो जाते हैं,
अयोध्या धाम में राम पथ व भक्ति पथ पर 3800 बंबू लाइट व 36 गोबाे प्रोजेक्टर लाइट चोरी का वेंडर एस इंटरप्राइजेज ने दर्ज कराया था थाना राम जन्मभूमि में मुकदमा, मीडिया पर खबर चलने के बाद विकास प्राधिकरण ने भी वेंडर यश इंटरप्राइजेज पर दर्ज कराया मुकदमा।