नैनीताल: वेंडिंग जोन बनते ही पंत पार्क और मॉलरोड पर नहीं लगेंगे फड़ व दुकानें, भरवाए जा रहे शपथ पत्र

Spread the love

वेंडिंग जोन को लेकर बुलाई बैठक में फड़ कारोबारियों की शंकाओं का समाधान किया गया। चेतावनी भी दी गई कि सत्यापन के लिए शपथ पत्र न भरने वाले फड़ कारोबारियों के लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे।

 

कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में एडीएम फिचंराम चौहान ने कहा कि पालिका में हुई बैठकों के बाद वेंडिंग जोन के लिए स्थान चयन किया जा चुका है। न्यायालय के आदेशों के तहत लॉटरी अथवा रोस्टर के अनुरूप 123 लोगों को स्थान आवंटित किया जाएगा। इसके बाद पूर्व से नो वेंडिंग जोन घोषित पंत पार्क व मॉलरोड में इस नियम को प्रभावी कर दिया जाएगा। इसी क्रम में पालिका की ओर से फड़ कारोबारियों से शपथ पत्र भरवाए जा रहे हैं।

पालिका ईओ दीपक गोस्वामी ने कई व्यापारियों की ओर से शपथ पत्र न भरने की बात कही। बैठक में मौजूद फड़ कारोबारियों ने शपथ पत्र भरते ही उन्हें पंत पार्क से हटाने पर आपत्ति जताई। इस पर एडीएम ने कहा कि वेंडिंग जोन बनने के बाद ही शपथ पत्र की शर्ते लागू की जाएंगी। बैठक में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट, मल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन सिंह नेगी आदि रहे।


Spread the love
और पढ़े  उत्तराखंड: राज्य के 58 थानों को कोतवाली बनाने का जारी हुआ आदेश..देखें लिस्ट 
error: Content is protected !!