ब्रेकिंग न्यूज :

एपल इवेंट 2024: iPad Air हुआ लॉन्च, कीमत 59,900 रुपये, जानें क्या है फीचर्स

Spread the love

एपल इवेंट 2024: iPad Air हुआ लॉन्च, कीमत 59,900 रुपये, जानें क्या है फीचर्स

iPad Air (2024) को भी एपल ने अपने Loose इवेंट में लॉन्च किया है। iPad Air (2024) को 11 इंच और 13 इंच की साइज में पेश किया गया है। iPad Air (2024) के साथ LCD स्क्रीन और ऑक्टाकोर M2 चिपसेट है।

iPad Air (2024) की कीमत
iPad Air (2024) की भारत में शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है। इस कीमत में 11 इंच का Wi-Fi और 128 जीबी मॉडल मिलेगा। वहीं Wi-Fi + सेलुलर की कीमत 79,990 रुपये है। 13 इंच वाले Wi-Fi और Wi-Fi + सेलुलर मॉडल की कीमतें क्रमशः 74,900 और 94,900 रुपये हैं।

iPad air 2024 की स्पेसिफिकेशन
iPad Air में M2 चिसपेट है जो कि ऑक्टाकोर चिपसेट है। इसमें एपल के न्यूरल इंजन का भी सपोर्ट है। इसके साथ iPadOS 17 आउट ऑफ बॉक्स मिलेगा। iPad Air के दो मॉडल 11 इंच और 13 इंच की साइज में हैं। डिस्प्ले के साथ 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी।

iPad Air के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा रियर पैनल पर भी 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। कैमरे से ऑटो इमेज स्टेबलाइजेशन मोड में Smart HDR 4 का सपोर्ट मिलेगा और 4K वीडियो 60fps पर रिकॉर्ड किए जा सकेंगे। टैब में Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.3 के अलावा 5जी का भी सपोर्ट मिलेगा। चार्जिंग के लिए टाईप-सी पोर्ट है।

और पढ़े  भारत के रतन: 100 से ज्यादा देशों में कारोबार, 3800 करोड़ की नेटवर्थ, सादगी चौंकाने वाली , जानें गडकरी की जुबानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!