हड़ताल खत्म- गोवा सरकार ने मानी डॉक्टरों की सभी मांगें,मुख्यमंत्री ने हड़ताल खत्म करने के लिए कहा- धन्यवाद

Spread the love

 

 

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि उनकी सरकार ने हड़ताल कर रहे डॉक्टरों की सभी सात मांगें मान ली हैं। सीएम ने गोवा मेडिकल कॉलेज में हड़ताल कर रहे डॉक्टरों से मुलाकात की। मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने डॉक्टरों की सभी मांगें मान ली हैं। ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होनी चाहिए।

 

स्वास्थ्य मंत्री के डॉक्टर को डांटने से हुई हंगामे की शुरुआत
हाल ही में गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे गोवा मेडिकल कॉलेज में औचक निरीक्षण पर पहुंचे थे। इस दौरान शिकायतें मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री ने गोवा मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रुद्रेश कुट्टीकर को डांट दिया था। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टर के खिलाफ सख्त भाषा का इस्तेमाल किया। साथ ही डॉक्टर को निलंबित भी कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हंगामा हो गया। डॉक्टरों ने स्वास्थ्य मंत्री से माफी की मांग की। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन  और गोवा एसोसिएशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स जैसे संगठन भी स्वास्थ्य मंत्री के विरोध में उतर आए।

 

 

स्वास्थ्य मंत्री ने मांगी माफी
मामला बढ़ता देख सीएम ने डॉक्टर का निलंबन रद्द कर दिया। हालांकि डॉक्टरों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने हड़ताल शुरू कर दी। हंगामा होने पर स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने भी माफी मांग ली। एक सोशल मीडिया पोस्ट में राणे ने लिखा, ‘गोवा मेडिकल कॉलेज के दौरे पर मैंने जो कठोर शब्द कहे थे, उसके लिए मैं डॉ. कुट्टीकर से दिल से माफ़ी मांगता हूं। उस पल, मेरी भावनाएं मेरी अभिव्यक्ति पर हावी हो गईं और जिस तरह से मैंने हालात को हैंडल किया, उसके लिए मुझे गहरा खेद है।’

मंगलवार को सीएम से मुलाकात के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल वापस ले ली। सीएम ने भी डॉक्टरों की सभी मांगें मान लीं। हड़ताल वापस लेने पर सीएम ने डॉक्टरों को धन्यवाद दिया और कहा कि वे समय-समय पर डॉक्टरों की समस्याओं को सुनते रहेंगे।

और पढ़े  ED ने किया रियल एस्टेट कंपनी रामप्रस्थ ग्रुप के निदेशक संदीप यादव और अरविंद वालिया को गिरफ्तार, यह है आरोप

Spread the love
  • Related Posts

    Bomb Threat: यहाँ ई-मेल से मचा हड़कंप, जयपुर एयरपोर्ट-CMO को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट

    Spread the love

    Spread the love   राजधानी जयपुर में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एयरपोर्ट प्रशासन को एक धमकी भरा ई-मेल मिला। इस ई-मेल में जयपुर एयरपोर्ट को विस्फोटकों…


    Spread the love

    हिंदू समाज- दुनिया के प्रभावशाली 1 हजार हिंदुओं की तैयार होगी सूची, सतयुग से होगी शुरुआत,जानें- क्या है खास

    Spread the love

    Spread the love     सनातन के वैभव को दुनिया को बताने के लिए हिंदू समाज के प्रभावशाली लोगों की सूची तैयार की जा रही है। पहली सूची में सनातन…


    Spread the love