हड़ताल खत्म- गोवा सरकार ने मानी डॉक्टरों की सभी मांगें,मुख्यमंत्री ने हड़ताल खत्म करने के लिए कहा- धन्यवाद

Spread the love

 

 

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि उनकी सरकार ने हड़ताल कर रहे डॉक्टरों की सभी सात मांगें मान ली हैं। सीएम ने गोवा मेडिकल कॉलेज में हड़ताल कर रहे डॉक्टरों से मुलाकात की। मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने डॉक्टरों की सभी मांगें मान ली हैं। ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होनी चाहिए।

 

स्वास्थ्य मंत्री के डॉक्टर को डांटने से हुई हंगामे की शुरुआत
हाल ही में गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे गोवा मेडिकल कॉलेज में औचक निरीक्षण पर पहुंचे थे। इस दौरान शिकायतें मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री ने गोवा मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रुद्रेश कुट्टीकर को डांट दिया था। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टर के खिलाफ सख्त भाषा का इस्तेमाल किया। साथ ही डॉक्टर को निलंबित भी कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हंगामा हो गया। डॉक्टरों ने स्वास्थ्य मंत्री से माफी की मांग की। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन  और गोवा एसोसिएशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स जैसे संगठन भी स्वास्थ्य मंत्री के विरोध में उतर आए।

 

 

स्वास्थ्य मंत्री ने मांगी माफी
मामला बढ़ता देख सीएम ने डॉक्टर का निलंबन रद्द कर दिया। हालांकि डॉक्टरों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने हड़ताल शुरू कर दी। हंगामा होने पर स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने भी माफी मांग ली। एक सोशल मीडिया पोस्ट में राणे ने लिखा, ‘गोवा मेडिकल कॉलेज के दौरे पर मैंने जो कठोर शब्द कहे थे, उसके लिए मैं डॉ. कुट्टीकर से दिल से माफ़ी मांगता हूं। उस पल, मेरी भावनाएं मेरी अभिव्यक्ति पर हावी हो गईं और जिस तरह से मैंने हालात को हैंडल किया, उसके लिए मुझे गहरा खेद है।’

मंगलवार को सीएम से मुलाकात के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल वापस ले ली। सीएम ने भी डॉक्टरों की सभी मांगें मान लीं। हड़ताल वापस लेने पर सीएम ने डॉक्टरों को धन्यवाद दिया और कहा कि वे समय-समय पर डॉक्टरों की समस्याओं को सुनते रहेंगे।

और पढ़े  थाईलैंड कंबोडिया तनाव- थाईलैंड-कंबोडिया की झड़प पर बोले ट्रंप- एक फोन कॉल कर रुकवा दूंगा संघर्ष..

Spread the love
  • Related Posts

    Messi: वानखेड़े में सचिन और मेसी की हुई मुलाकात, मास्टर ब्लास्टर ने बताया सुनहरा पल

    Spread the love

    Spread the loveअर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है। मेसी कोलकाता और हैदराबाद के बाद अपने अगले पड़ाव के लिए रविवार को मुंबई…


    Spread the love

    भीषण हादसा: टैंकर से टकराया बेकाबू ट्रेलर, फिर 6 वाहनों के उड़े परखच्चे,3 लोगों की मौके पर मौत

    Spread the love

    Spread the loveउदयपुर जिले में पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर रविवार को एक के बाद एक छह वाहनों की टक्कर से भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में तीन लोगों…


    Spread the love