
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने संकेत दिए हैं कि 15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर आने वाले महीनों में यूरोपीय संघ (EU) इस पर कोई कदम नहीं उठाता, तो फ्रांस खुद इस दिशा में सख्त कानून बनाएगा।
यह बयान उस दुखद घटना के कुछ ही घंटों बाद आया है जिसमें फ्रांस के पूर्वी शहर नोझों (Nogent) के एक मिडिल स्कूल में 14 वर्षीय छात्र ने एक 31 वर्षीय स्टाफ मेंबर की चाकू मारकर हत्या कर दी। हमले में एक पुलिस अधिकारी भी घायल हुआ। छात्र ने दोनों पर एक ही चाकू से वार किया।