पूर्णिया : खेतों में उगे पारथेनियम के पौधे

Spread the love

पूर्णिया जिला के कसबा प्रखंड के प्राय:  ऊंचे स्थान वाले खेतों में पारथेनियम का पौधा उग आए हैं, जिससे किसानों को खेती करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रखंड के लगभग सौ हेक्टेयर भूमि में धान की खेती हो रही है। खेतों में उगे पारथेनियम के पौधे को किसानों द्वारा निकाला जा रहा है। यह खेतों में इस तरह फैला हुआ है कि लगता है कि खेतों में पौधा उग आया है। बिना पानी का पौधा काफी तेजी से बढ़ता है। इसमें फूल लगने के बाद वायु  परागण के द्वारा इसके बीज एक खेत से दूसरे खेतों में पहुंच जाते हैं और वहां पौधा का रूप ले लेते हैं। किसानों में मोहन जमादार ,अनिल चौरसिया, सुशील पंडित, मोहम्मद मन्नान आदि का कहना है कि इससे खेतों को जहां नुकसान हो रहा है वहीं इस को नष्ट करना भी काफी मुश्किल हो रहा है ।एक बार यह पौधा जिस खेत में उग जाता है उसके बाद दूसरे सालों में पुनः यह पौधे का रूप ले लेता है। यह पौधा काफी विषैला होता है, इससे खेत की उर्वरा शक्ति में कमी आती है।कहा जाता है कि पारथेनियम का पौधा इंदिरा गांधी के शासनकाल में अमेरिकाा से गेहूं आयात के क्रम म इसका बीज आया था।  कृषि सलाहकार अर्जुन सिंह कहते हैं यह पौधा आने वाले समय में काफी परेशानी देगी।                                             इस संबंध में  कृषि वैज्ञानिक डॉ सीमा कुमारी ने बताया कि पारथेनियम का पौधे में जिस समय फूल निकलता है उसी समय इस पौधे को नष्ट कर देने से यह फैलता नहीं है ।क्योंकि यह वायु परागण द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान पर चले जाता है । इसके प्रति किसानों को सचेत रहने की जरूरत है।

और पढ़े  किरेन रिजिजू: रिजिजू की विपक्ष को दो टूक, संसद में 'लक्ष्मण रेखा' पार न करने की दी चेतावनी, कहा- पाकिस्तान की भाषा न बोलें

Spread the love
  • Related Posts

    नए नियम: जानें आज से क्या-क्या बदलेगा..,यूपीआई से लेकर एलपीजी गैस की कीमतों तक

    Spread the love

    Spread the loveहर महीना नए बदलावों को लेकर आता है। इसी क्रम में आज यानी एक अगस्त से भी कुछ ऐसे नियमों में बदलाव हो रहा है जिनका आप पर…


    Spread the love

    यूक्रेन में तबाही- कीव पर फिर बरसी रूस की मिसाइलें, एक मासूम समेत 6 की मौत,कई लोग मलबे में दबे

    Spread the love

    Spread the love     20 महीनों से ज्यादा समय से चल रहे रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध अभी भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *