ब्रेकिंग न्यूज :

रामनगरी का ऐतिहासिक सावन झूलनोत्सव की तैयारियां हुई तेज, और सड़क की बदहाली का मंजर बरकरार।।

Spread the love

अयोध्या –

राम नगरी का ऐतिहासिक सावन झूलनोत्सव 31 जुलाई से शुरू हो रहा है इस दिन मणि पर्वत पर मेले का आयोजन होगा मेले में रामनगरी के दर्जनों मंदिरों से भगवान को रथ पर बैठा कर शोभायात्रा निकाली जाती है मेला शुरू होने से पहले 3 दिन का समय शेष है लेकिन शोभायात्रा के परंपरागत मार्ग अभी तक बदहाली पड़ा है यही नहीं मेला क्षेत्र की कई सड़कें भी टूटी हैं श्रद्धालु जलभराव कंकर पथरीले व कीचड़ मार्गो से होकर जाएंगे सावन माह लगते ही राम नगरी में श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो जाता है सावन झूलनोत्सव के दौरान अयोध्या में लगभग 18 से 20 लाख श्रद्धालु आते हैं लेकिन अब तक उनके लिए तैयारी नही देखें। सरयू घाट से लेकर मुख्य मठ मंदिरों तक की जगह-जगह बदहाली की स्थिति है सावन मेले की तैयारी आधी अधूरी नजर आ रही है यहां स्थित अब तक है जब जिला अधिकारी ने मेला शुरू होने से पूर्व समस्त व्यवस्था पूर्ण करने का सख्त निर्देश जारी किया था कि कई स्थानों पर सीवर कार्य के बाद अधूरी पड़ी सड़कें जहां हादसे का सबब बन सकती है तो जलभराव से भी श्रद्धालुओं का जूझना तय है

और पढ़े  उत्तरप्रदेश उपचुनाव- बड़ी कार्रवाई: समाजवादी पार्टी की शिकायत पर चुनाव आयोग की कार्रवाई, उपचुनाव के बीच यूपी में 5 पुलिसवाले सस्पेंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!