महिला पहलवान:- मां बनीं पहलवान विनेश फोगाट, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में हुई डिलीवरी, बधाइयों का लगा तांता

Spread the love

 

 

रियाणा की महिला पहलवान विनेश फोगाट के घर किलकारी गूंजी है। जींद के विधानसभा हलके से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट मां बनी हैं। रेसलर विनेश फोगाट ने दिल्ली के अपोलो अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया है। उनके घर बेटे का जन्म हुआ है। विनेश को सोमवार शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

विनेश फोगाट ने 6 मार्च 2025 को अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी। विनेश ने पति सोमवीर राठी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि ऑवर लव स्टोरी कंटिन्यू विद न्यू चैप्टर (एक नए अध्याय के साथ हमारी प्रेम कहानी जारी है)। इसके साथ में नन्हें बेबी के फुट प्रिंट और लव का सिंबल शेयर किए थे।

विनेश के ससुर राजपाल राठी ने बताया कि उनकी बहु मां बनी है। जुलाना क्षेत्र के गांव बख्ताखेड़ा निवासी सोमवीर राठी और विनेश की मुलाकात रेलवे में नौकरी के दौरान हुई थी। हालांकि शुरू में दोनों की ज्यादा बात नहीं होती थी, लेकिन बाद में दोनों की दोस्ती आगे बढ़ने लगी। वर्ष 2018 में जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में विनेश ने गोल्ड मेडल जीता था। जब वे मेडल जीत कर भारत लौटी तो दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सोमवीर राठी ने उन्हें प्रपोज कर दिया और अंगूठी पहना दी। उसी साल दोनों की शादी भी हो गई। तभी से दोनों एक साथ हैं।

सोमवीर राठी भी कुश्ती खिलाड़ी हैं और दो बार नेशनल चैंपियन रह चुके हैं। दोनों खिलाड़ियों ने 14 दिसंबर 2018 को शादी की थी। हिंदू रीति रिवाज से देखें तो शादी में सात फेरे लिए जाते हैं लेकिन विनेश और सोमवीर ने आठ फेरे लिए थे। आठवां फेरा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ की शपथ पर खत्म हुआ था, इसलिए उनकी शादी काफी अलग रही थी।

कांग्रेस में शामिल हुईं और पहला चुनाव जीत जुलाना विधायक बनी
पेरिस ओलिंपिक से लौटने के बाद विनेश फोगाट के समर्थक दिल्ली एयरपोर्ट से उनके पैतृक गांव बलाली तक रोड शो निकाला गया। जहां सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी उनके साथ रहे। इसके बाद वह पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा से मिली। फिर विनेश की मुलाकात राहुल गांधी से हुई। इसके बाद विनेश ने पहलवान बजरंग पूनिया संग मिल कर कांग्रेस जॉइन कर ली। इसके बाद कांग्रेस ने विनेश को उनके ससुराल जींद के जुलाना से 2024 का चुनाव लड़वाया। यहां विनेश फोगाट ने भाजपा के योगेश बैरागी को 6015 वोटों से हरा दिया। विनेश फोगाट को 65,080 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे। भाजपा के कैप्टन योगेश बैरागी को 59,065 वोट मिल पाए थे।

और पढ़े  आईएनएस निस्तार: भारतीय नौसेना में शामिल हुआ पहला स्वदेशी डीएसवी 'आईएनएस निस्तार', कुछ ही देशों के पास है ये खास ताकत

सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने दी बधाई
सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रेसलर विनेश फोगाट के मां बनने पर बधाई दी है। कुमारी शैलजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को पुत्र रत्न की प्राप्ति पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि नवजात शिशु परिवार के लिए आनंद और शुभता लेकर आए तथा दोनो स्वस्थ और प्रसन्नचित्त रहें।


Spread the love
  • Related Posts

    स्वर्ण मंदिर- गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने का फिर आया ईमेल, आईटी इंजीनियर की गिरफ्तारी के बाद एक और धमकी मिली

    Spread the love

    Spread the love   हरियाणा के फरीदाबाद से सॉफ्टवेयर इंजीनियर शुभम दुबे की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को फिर श्री हरमंदिर साहिब में आरडीएक्स बम से उड़ाने की धमकी मिली।…


    Spread the love

    Malaria Vaccine: अब भारत में खत्म होगा मलेरिया,पहला भारतीय टीका तैयार, उत्पादन के लिए ICMR निजी कंपनी के साथ समझौता करेगा

    Spread the love

    Spread the love     भारत में डेंगू से पहले मलेरिया रोग खत्म हो सकेगा। भारतीय वैज्ञानिकों ने मलेरिया रोग के खिलाफ पहला स्वदेशी टीका तैयार कर लिया है जो…


    Spread the love