ऐसे तो मध्यप्रदेश शासन किसानों की आय बढ़ाने के लिए अलग-अलग योजनऐ बनाती रहती है लेकिन इस पर अमल नहीं हो पाता ऐसा ही मामला बुरहानपुर जिले के ग्राम तुकईथड़ मैं कृषि उपज उप मंडी एवं मध्य प्रदेश राज्य विपणन बोर्ड सहकारी समिति में देखा गया यहां पर नहीं हुई समर्थन मूल्य पर खरीदी प्रारंभ रबी सीजन 2022 23 चना उपार्जन नोडल एजेंसी मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित द्वारा नेफेड भारत सरकार की समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत रबी सीजन 2022,23 चना, मसूर, सरसों की नई फसल की खरीद किसानों से समर्थन मूल्य 5230 रुपए चना प्रति क्विंटल के हिसाब से 21 मार्च से 31 मार्च तक की जाना थी लेकिन ग्राम लेकिन खरीदी केंद्र तुकईथड मैं आज दिनांक तक खरीदी प्रारंभ नहीं की गई थी इसी तरह गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीदी 25 मार्च से प्रारंभ होना थी वह भी आज दिनांक तक प्रारंभ नहीं हो पाई है जबकि लगभग 350 किसानों का चने की फसल का पंजीयन हुआ है लेकिन जिला प्रशासन एवं सहकारी समितियों की लापरवाही का भुगतान किसानों को भुगतना पड़ रहा है क्योंकि समर्थन मूल्य 5230 रुपए होने के बाद भी किसानों को अपनी चना फसल समर्थन मूल्य खरीदी प्रारंभ ना होने के कारण व्यापारियों को ओने पोने दामों में 45 सौ से 46 सो रुपए क्विंटल बेचना पड़ रहा है कहने को तो जिला प्रशासन द्वारा गेहूं एवं चना फसल खरीदने के लिए दो सेंटर बनाए गए लेकिन आज दिनांक तक दोनों सेंटरों पर सन्नाटा छाया हुआ है

रमेश उइके उप समिति प्रबंधक खकनार केन्द्र क्रमांक 01 एवं विवेक नेमीवाल उपसमिति प्रबंधक तुकईथड़ केंद्र दो से जानकारी लेने पर पोर्टल बंद होना एवं हड़ताल होने का बहाना कर अपना पल्ला झाड़ते नजर आए जबकि हड़ताल 25 मार्च से 30 मार्च तक ही थी उसके बावजूद भी इतनी लापरवाही हो रही है जिससे किसानो की परेशानी बढ़ते नज़र आ रही है जिस पर अभी तक जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.