केंद्र का नया प्रस्ताव- अब 20°C से कम ठंडी हवा नहीं खा पाएंगे, सरकार जल्द ही लगा सकती है टेम्प्रेचर पर लगामv

Spread the love

 

 

भारत के कई इलाकों में भीषण गर्मी और हीटवेव के बीच सरकार ने एयर कंडीशनर के टेम्प्रेचर को रेगुलेट करने का ऐलान कर दिया है। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को जानकारी दी कि भारत सरकार जल्द ही एसी के तापमान को मानकीकृत करने का प्रयोग शुरू करेगी। इस योजना के तहत एयर कंडीशनर को 20 डिग्री सेल्सियस से कम ठंडा नहीं किया जा सकेगा।

खट्टर के मुताबिक, एसी के तापमान को 20°C से 28°C के बीच सीमित करने की योजना है। इससे अत्यधिक बिजली खपत पर रोक लगेगी और एसी उपयोग में एकरूपता आएगी। यह देश में इस तरह का पहला प्रयोग होगा, जिससे ऊर्जा खपत पर सीधा असर पड़ेगा।

 

क्या है नया नियम?
इस प्रस्ताव के लागू होने के बाद कंपनियों को एयर कंडीशनर के ऑपरेटिंग टेम्प्रेचर में बदलाव करना होगा। फिलहाल कई एसी 16°C या 18°C तक ठंडक देते हैं, लेकिन नई व्यवस्था के तहत न्यूनतम तापमान 20°C पर तय कर दिया जाएगा। वहीं हीटिंग मोड में तापमान 28°C से ज्यादा नहीं बढ़ेगा। इस कदम का असर घरेलू और व्यावसायिक दोनों तरह के उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। सरकार इस योजना को पहले प्रयोगात्मक तौर पर लागू करेगी और फिर इसके प्रभावों का मूल्यांकन करेगी।

क्यों उठाया गया यह कदम?
इस कदम के पीछे सरकार की प्रमुख मंशा राष्ट्रीय बिजली ग्रिड पर लोड को कम करना और ऊर्जा की बचत को बढ़ावा देना है। खासतौर से अत्यधिक कम तापमान पर एसी के उपयोग से होने वाली बिजली खपत को नियंत्रित करना जरूरी हो गया है।

और पढ़े  राज्यसभा: राष्ट्रपति मुर्मू ने 4 लोगों को किया राज्यसभा के लिए मनोनीत, उज्ज्वल निकम-मीनाक्षी जैन के नाम भी शामिल

ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) के मुताबिक, यदि एसी का तापमान सिर्फ कुछ डिग्री बढ़ा दिया जाए, तो काफी मात्रा में ऊर्जा की बचत की जा सकती है। वर्तमान में भारत में अधिकांश लोग अपने एसी को 20–21°C पर सेट करते हैं, जबकि BEE की सिफारिश के अनुसार आदर्श तापमान 24°C होना चाहिए।

2020 में जारी निर्देशों के मुताबिक, स्टार रेटेड घरों और कारों के लिए 24°C और व्यावसायिक भवनों के लिए 24–25°C का तापमान आदर्श माना गया है। रिपोर्ट के अनुसार, यदि तापमान को 20°C से 24°C तक बढ़ा दिया जाए, तो बिजली खपत में 24% तक की कमी आ सकती है। हर 1°C तापमान बढ़ाने पर लगभग 6% बिजली की बचत होती है।

 

 

एसी के तापमान पर किन नए नियमों को लाने की तैयारी में है सरकार?
दिल्ली में मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि एयर कंडीशनिंग के मानकों के तहत जल्द ही नए नियम लागू किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में एयर कंडीशनरों में 20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 28 डिग्री सेल्सियस तक तापमान को स्टैंटर्ड बनाया जाएगा। यानी हम एसी में तापमान को 20 डिग्री से ज्यादा ठंडा और 28 डिग्री से ज्यादा गर्म नहीं करेंगे।

केंद्र की नई गाइडलाइंस के बाद क्या बदल जाएगा?
इससे देशभर में बिकने वाले एसी में तापमान की रेंज को 20 डिग्री से 28 डिग्री सेल्सियस तक सीमित कर दिया जाएगा। एसी में यह मानक रिहायशी और वाणिज्यिक दोनों तरह के क्षेत्रों के लिए लागू होगा। अगर सरकार इस प्रस्ताव को लागू कर देती है तो एसी निर्माता कंपनियों को ही अपने उत्पादों में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर बदलाव के जरिए इस रेंज तक सीमित रखने के लिए कहा जा सकता है। यानी उपभोक्ता अगर चाहें तो भी वे एसी का तापमान 20 डिग्री से कम या 28 डिग्री से ज्यादा नहीं कर पाएंगे।

और पढ़े  आईएसएस से Ax4- 22 घंटे का सफर पूरा कर आज धरती पर शुभांशु की 'शुभ' वापसी, 288 बार की पृथ्वी की परिक्रमा

फिलहाल देश में जो एयर कंडिशनर आ रहे हैं, उनमें तापमान की सेटिंग को 16 डिग्री या 18 डिग्री सेल्सियस तक कम किया जा सकता है। वहीं, इनमें अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।


Spread the love
  • Related Posts

    स्वर्ण मंदिर- गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने का फिर आया ईमेल, आईटी इंजीनियर की गिरफ्तारी के बाद एक और धमकी मिली

    Spread the love

    Spread the love   हरियाणा के फरीदाबाद से सॉफ्टवेयर इंजीनियर शुभम दुबे की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को फिर श्री हरमंदिर साहिब में आरडीएक्स बम से उड़ाने की धमकी मिली।…


    Spread the love

    Malaria Vaccine: अब भारत में खत्म होगा मलेरिया,पहला भारतीय टीका तैयार, उत्पादन के लिए ICMR निजी कंपनी के साथ समझौता करेगा

    Spread the love

    Spread the love     भारत में डेंगू से पहले मलेरिया रोग खत्म हो सकेगा। भारतीय वैज्ञानिकों ने मलेरिया रोग के खिलाफ पहला स्वदेशी टीका तैयार कर लिया है जो…


    Spread the love