श्रीनिवास मुक्कमला: श्रीनिवास मुक्कमला बने अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष, इस पद पर पहुंचने वाले पहले भारतवंशी

Spread the love

 

 

 

भारतीय मूल के श्रीनिवास मुक्कमला अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए हैं। इस पद पर पहुंचने वाले श्रीनिवास पहले भारतवंशी हैं। श्रीनिवास मुक्कमला ने अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन का 180वां अध्यक्ष बनने पर खुशी जताई। 178 साल पुराना अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन, अमेरिका का सबसे बड़ा और प्रभावी मेडिकल संगठन है। श्रीनिवास मुक्कमला, जिन्हें बॉबी मुक्कमला के नाम से भी जाना जाता है, नाक, कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हैं। यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि पिछले साल नवंबर में श्रीनिवास मुक्कमला को जांच में ब्रेन कैंसर का पता चला था। जिसके बाद उनकी ब्रेन सर्जरी की गई थी।

बोले- कैंसर के बाद यहां होना किसी सपने से कम नहीं
शिकागो में आयोजित कार्यक्रम में बतौर अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष के तौर पर बोलते हुए डॉ. श्रीनिवास ने कहा कि ‘कुछ माह पहले मुझे नहीं पता था कि मैं आज यहां मौजूद रहूंगा भी या नहीं, लेकिन ब्रेन सर्जरी के बाद आज रात यहां ये सम्मान पाना किसी सपने से कम नहीं है।’ मुक्कमला रोगियों के अधिकारों के कट्टर समर्थक रहे हैं। बतौर अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन के प्रमुख मुक्कमला एक बेहतर, न्यायसंगत स्वास्थ्य प्रणाली बनाने की दिशा में काम करेंगे।

 

पत्नी भी हैं डॉक्टर
डॉ. मुक्कमला ने मिशिगन यूनिवर्सिटी के मिशिगन मेडिकल स्कूल से मेडिकल की पढ़ाई की। डॉ. मुक्कमला की पत्नी नीता कुलकर्णी भी एक चिकित्सक हैं। दंपति के दो बेटे हैं, जिनमें से निखिल एक बायोमेडिकल इंजीनियर है और दूसरा बेटा देवन राजनीति विज्ञान में पीएचडी कर रहा है।


Spread the love
और पढ़े  Bank Work- जा रहे हैं बैंक तो ये 4 दस्तावेज जरूर रख लें अपने पास,वरना अटक सकता है आपका काम
  • Related Posts

    महिला से दरिंदगी: महिला संग 5 लोगों की हैवानियत की हदें पार, रेलवे तकनीशियन भी शामिल, SIT का खुलासा

    Spread the love

    Spread the love   पानीपत की एक महिला के साथ कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में जीआरपी की एसआईटी ने खुलासा कर दिया। रेलवे तकनीशियन भजनलाल और…


    Spread the love

    राज्यसभा: राष्ट्रपति मुर्मू ने 4 लोगों को किया राज्यसभा के लिए मनोनीत, उज्ज्वल निकम-मीनाक्षी जैन के नाम भी शामिल

    Spread the love

    Spread the love   राष्ट्रपति मुर्मू ने राज्यसभा के लिए चार लोगों को मनोनीत किया है। इनमें सरकारी वकील उज्ज्वल देवराव निकम, केरल के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद् सी.…


    Spread the love