सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स पर एक नकली एडवाइजरी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि “सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है” और लोगों को नकद, ईंधन, दवाइयां और अन्य आपातकालीन सामान जमा करने की सलाह दी जा रही है। इसे लेकर एडवाइजरी की एक कॉपी भी व्हाट्सएप पर शेयर हो रही है। इस वायरल मैसेज को लेकर सरकारी अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि ऐसी कोई एडवाइजरी भारत सरकार, किसी सुरक्षा एजेंसी या आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी नहीं की गई है और जनता से इस तरह की अफवाहों से बचने की अपील की गई है।