ब्रेकिंग न्यूज :

भीड़ ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड:- कुछ इस कदर उमड़ी बांकेबिहारी मंदिर में भीड़,6 स्कूली बच्चियां हुईं बेहोश,वृंदावन जाम हो गया 

Spread the love

वृंदावन के ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर के दर्शन को रविवार को आईं स्कूली टूर की तीन छात्राएं दर्शन की लाइन में बेहोश हो गईं, जिन्हें तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, वहीं इसी स्कूल की तीन अन्य छात्राएं भी प्रेम मंदिर में बेहोश हो गईं। सभी छात्राओं का उपचार सौ शैय्या अस्पताल में चल रहा है। हालांकि हालत में सुधार बताया गया है।

पंजाब से आया था ग्रुप
बताया जाता है कि पंजाब के संगरूर जिले के चीमा से स्कूली बच्चों का ग्रुप शैक्षिक भ्रमण के लिए वृंदावन आया है। एसएएस इंटरनेशनल स्कूल के इस टूर में 50 बच्चे शामिल हैं। शाम करीब 6 बजे मंदिर के प्रवेश द्वार पर दर्शनों की लाइन में लगीं छात्राओं में से कुछ को घुटन महसूस होने लगी। देखते ही देखते तीन छात्राएं अचेत हो गईं, जिन्हें तत्काल निजी सुरक्षाकर्मियों की मदद से एंबुलेंस द्वारा सौ शैय्या अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों की टीम ने उपचार शुरू कर दिया।

इन छात्राओं की बिगड़ी हालत
स्कूल के प्रधानाचार्य विक्रम शर्मा ने बताया कि छात्रा चरणजीत कौर (17) पुत्री रक्षपाल कौर, सिमरन कौर (14) पुत्री कुलविंदर सिंह, एरिस कुशवाह (14) पुत्री उजियार कुशवाह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनकी हालत में अब सुधार है। इसी स्कूल की तीन छात्राएं प्रेम मंदिर में भी दर्शन करने गई थीं, जहां वह अचेत हो गईं। छात्राओं के नाम कोमल प्रीत कौर (15) पुत्री जगराम, कमल दीप कौर (17) पुत्री राजेंद्र सिंह और शरणप्रीत (16) बताए गए हैं। फिलहाल सभी की हालत बनी हुई है।

और पढ़े  अयोध्या- अब उठी ये मांग: राम मंदिर बन गया.. मस्जिद अभी तक नहीं बनी,सरकार निर्माण कराकर मुसलमानों को दे 
error: Content is protected !!