अहमदाबाद विमान हादसा- प्लेन क्रैश हादसे का वीडियो रिकॉर्ड करने वाले लड़के का खुलासा,बोला- जब यह नीचे गिरा तो में…

Spread the love

अर इंडिया विमान हादसे को लेकर लगातार नए-नए अपडेट आ रहे हैं। हादसे में मृतकों का आंकड़ा 270 तक पहुंच गया है। इस बीच अहमदाबाद में सिविल अस्पताल के अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रजनीश पटेल ने बताया कि 32 शवों के डीएनए का मिलान हो गया है। 14 शवों को उनके संबंधित परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया है।

 

वीडियो रिकॉर्ड करने वाले लड़के आर्यन असारी ने क्या कहा?
12 जून को एअर इंडिया की फ्लाइट 171 के दुर्घटनाग्रस्त होने का वीडियो रिकॉर्ड करने वाले लड़के आर्यन असारी ने बताया कि मैं 12 जून को यहां आया था। विमान बहुत करीब से गुजर रहा था, इसलिए मैंने एक वीडियो शूट करने के बारे में सोचा ताकि मैं इसे अपने दोस्तों को दिखा सकूं। विमान नीचे की ओर चला गया, और मुझे लगा कि यह उतरने वाला है, क्योंकि हवाई अड्डा पास में ही था। जब यह नीचे गिरा, तो आग की लपटें उठने लगीं, और हमने देखा कि यह फट गया था। मैं डर गया। मैंने अपनी बहन को वीडियो दिखाया। मैंने अपने पिता को भी इसके बारे में बताया।

 

 

जब अहमदाबाद में प्लेन क्रैश हुआ तब उस वक्त पहला वीडियो बनाने वाला 17 साल का आर्यन असार था, जो प्लेन क्रैश के दिन अहमदाबाद एयरपोर्ट के करीब एक घर की छत पर मौजूद था। आर्यन ने एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के क्रैश का जो वीडियो बनाया, वो वायरल हो गया। हादसे के बाद शुरुआत में इसी वीडियो से पता चला था कि इस विमान के साथ आखिर क्या हुआ था। इसके अलावा ये विमान जिसकी छत के ऊपर से गुजरा उस घर में रहे वाली महिला ने बताया कि उस दिन एयर इंडिया के प्लेन AI 171 से जो आवाज आ रही थी, वो एकदम अलग थी। ऐसा लगा ही नहीं कि प्लेन उड़ रहा है। मेरे बच्चों ने कहा कि ये प्लेन बहुत नजदीक से जा रहा है, इसमें आवाज ही नहीं आ रही। बच्चे छत पर आकर प्लेन को देखने लगे। उन्होंने कहा कि आर्यन भी तब यहीं था और वो वीडियो बनाने लगा। आर्यन पहली बार यहां आया था। उसने अपने दोस्तों को दिखाने के लिए वीडियो बनाया था। उसका मकसद था कि अपने दोस्तों से कहेगा कि कितनी पास से प्लेन गुजरता है, लेकिन थोड़ी देर बाद प्लेन क्रैश हो गया, चारों तरफ धुआं-धुआं हो गया। किशोर ने मीडिया बातचीत में कहा कि वह किराए के घर में रहता है। हवाई अड्डा उसके घर के करीब है। विमान ने जब उड़ान भरी तो उसने मोबाइल से वीडियो बना लिया। उसे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि विमान जल्द ही आग के गोले में बदल जाएगा। आर्यन ने बताया कि दुर्घटना रिकॉर्डिंग शुरू करने के 24 सेकेंड बाद हुई। उन्होंने कहा, मैंने जो कुछ देखा, उससे मैं बहुत डर गया। मेरी बहन ने सबसे पहले मेरा वीडियो देखा और पिता को जानकारी दी। मुझे नहीं पता था कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो जाएगा। आर्यन की बहन ने कहा कि वह बहुत डर गया था और इस क्षेत्र में नहीं रहना चाहता था क्योंकि यह बहुत खतरनाक घटना थी। बहन ने कहा, वह ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था। आर्यन का परिवार किराये के मकान में रहता है। मकान मालकिन ने कहा कि दुर्घटना के बाद आर्यन पूरी रात जागता रहा और उसने कुछ भी नहीं खाया।

और पढ़े  आईएनएस निस्तार: भारतीय नौसेना में शामिल हुआ पहला स्वदेशी डीएसवी 'आईएनएस निस्तार', कुछ ही देशों के पास है ये खास ताकत

Spread the love
  • Related Posts

    स्वर्ण मंदिर- गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने का फिर आया ईमेल, आईटी इंजीनियर की गिरफ्तारी के बाद एक और धमकी मिली

    Spread the love

    Spread the love   हरियाणा के फरीदाबाद से सॉफ्टवेयर इंजीनियर शुभम दुबे की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को फिर श्री हरमंदिर साहिब में आरडीएक्स बम से उड़ाने की धमकी मिली।…


    Spread the love

    Malaria Vaccine: अब भारत में खत्म होगा मलेरिया,पहला भारतीय टीका तैयार, उत्पादन के लिए ICMR निजी कंपनी के साथ समझौता करेगा

    Spread the love

    Spread the love     भारत में डेंगू से पहले मलेरिया रोग खत्म हो सकेगा। भारतीय वैज्ञानिकों ने मलेरिया रोग के खिलाफ पहला स्वदेशी टीका तैयार कर लिया है जो…


    Spread the love