BSP की बैठक में लगे `पाकिस्तान जिंदाबाद` के नारे, यूपी पुलिस ने बसपा नेता समेत 6 आरोपियों को किया अरेस्ट

Spread the love

यूपी की राजनीति में फिर से खड़े होने की कोशिश कर रही बीएसपी (BSP) की बैठक में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में बसपा नेता समेत 6 लोगों को अरेस्ट कर लिया है
यूपी की राजनीति में बीएसपी (BSP) एक समय बहुत बड़ी ताकत हुआ करती थी लेकिन केंद्र की सत्ता में पीएम नरेंद्र मोदी और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के उभार के बाद वह धीरे-धीरे तीसरे नंबर पर सिमटती चली गई. राज्य की राजनीति में फिर से स्थापित होने की कोशिश कर रही बीएसपी की एक मीटिंग अब उसे भारी पड़ रही है. इस रैली में खुलेआम ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए और हिंदुस्तान मुर्दाबाद तक कहा गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज लिया है.
पुलिस के मुताबिक यूपी के आजमगढ़ जिले में नगर निकाय के चुनाव होने वाले हैं. इन चुनाव में बसपा (BSP) नेता पप्पू खान भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है. आरोप है कि अपने समर्थन में माहौल बनाने के लिए उसने जहानगंज इलाके में बीएसपी कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई. इस बैठक में नगर निकाय चुनाव जीतने की रणनीति तैयार कर कार्यकर्ताओं को ड्यूटियां बांटी गईं.
बसपा की बैठक में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे
आरोप है कि इसी बैठक में बसपा (BSP) कार्यकर्ताओं में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ और हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. यह नारे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. जिले के एडिशनल एसपी शैलेंद्र लाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर फैल रही वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. इसमें बिना इजाजत के बैठक बुलाने और देश के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाने के आरोप शामिल थे.
पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
एसपी के मुताबिक इस मुकदमे के आधार पर बसपा नेता पप्पू खान, मोहम्मद अफजल, खुर्शीद अहमद, मकसूद आलम, अब्दुल वासिद और जुबेर अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है. अरेस्टिंग के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जिसने उन्हें 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया. उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है. जल्द ही बाकी आरोपियों की भी अरेस्टिंग होगी.

और पढ़े  भीषण हादसा: घर लौट रहे परिवार की कार पेड़ से टकराई,पिता-पुत्री समेत 3 की मौत, दो गंभीर घायल

Spread the love
  • Related Posts

    दरिंदा पिता: मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग बेटी से कई बार किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर चला पता 

    Spread the love

    Spread the love     बनियाठेर थाना क्षेत्र के एक गांव में अधेड़ (57) ने मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग से कई बार दुष्कर्म किया। इस बीच नाबालिग गर्भवती हो…


    Spread the love

    श्रीकृष्ण जन्मभूमि:- हिंदू पक्षकारों को कोर्ट से लगा झटका, ईदगाह से जुड़ी संपत्ति को विवादित घोषित करने से किया इनकार

    Spread the love

    Spread the love   मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद हाईकोर्ट ने कृष्ण जन्मभूमि…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!