कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक युवक ट्यूशन पढ़ाने निकली शिक्षिका को उसकी सहेली से बात कराने के बहाने अपने घर ले गया। वहां जबरन शराब पिलाने का प्रयास किया। मना करने पर दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती के विरोध करने पर मारपीट कर उसका मोबाइल तोड़ दिया।
अर्धनग्न हालत में घर से भागकर पीड़िता ने अपनी लाज बचाई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मूल रूप से औरैया की रहने वाली शिक्षिका दामोदरनगर में किराए पर कमरा लेकर भाई के साथ रहती है। शिक्षिका के मुताबिक मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे वह घर से कुछ दूरी पर रहने वाले बच्चे को ट्यूशन पढ़ाने गई थी।