ब्रेकिंग न्यूज :

शर्मनाक वारदात:- बहाने से घर लाकर शिक्षिका से दुष्कर्म का प्रयास, दुष्कर्म से बचने सड़क पर अर्धनग्न हालत में भागी 

Spread the love

कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक युवक ट्यूशन पढ़ाने निकली शिक्षिका को उसकी सहेली से बात कराने के बहाने अपने घर ले गया। वहां जबरन शराब पिलाने का प्रयास किया। मना करने पर दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती के विरोध करने पर मारपीट कर उसका मोबाइल तोड़ दिया।

अर्धनग्न हालत में घर से भागकर पीड़िता ने अपनी लाज बचाई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मूल रूप से औरैया की रहने वाली शिक्षिका दामोदरनगर में किराए पर कमरा लेकर भाई के साथ रहती है। शिक्षिका के मुताबिक मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे वह घर से कुछ दूरी पर रहने वाले बच्चे को ट्यूशन पढ़ाने गई थी।

 

इस दौरान उसकी एक सहेली का दोस्त वैभव स्कूटी से अपने एक साथी के साथ आया और उससे बात कराने का दबाव बनाने लगा। कहने लगा, सहेली मुझसे नाराज है। घर आ रही है, तुम साथ चलो और उससे बात करा दो। पहले तो उसने टालने का प्रयास किया, लेकिन जब वैभव रास्ता रोककर खड़ा हो गया।

जबरदस्ती उतार दिए थे कपड़े
इस पर शिक्षिका स्कूटी में दोनों के साथ बैठकर राम जानकी मंदिर के पास स्थित उसके घर आ गई। साथ बैठा युवक कहीं और चला गया जबकि वैभव उसे घर के अंदर ले गया और दुष्कर्म का प्रयास करते हुए जबरदस्ती उसके कपड़े उतार दिए।

अर्धनग्न हालत में दौड़ी बाहर
युवती ने वैभव को धक्का दिया और हाथ में अपने कपड़े लेकर अर्धनग्न हालत में घर से बाहर निकलकर पास की एक दुकान पर खड़ी महिला की मदद से कपड़े पहने और उसके फोन से भाई को कॉल कर जानकारी दी। इस बीच घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। हालांकि उनके पहुंचने से पहले वैभव फरार हो गया।

शराब की बोतल दिखाकर बोला… दो घूंट पी लो
पीड़िता ने बताया कि घर के अंदर सहेली को न पाकर उसने सवाल किया तो आरोपी ने कुछ देर में आने की बात कही। इस बीच आरोपी शराब की बोतल और गिलास लेकर आया और बोला दो घूंट पी लो। मना करने पर गाली गलौज करने लगा। साथ ही विरोध करने पर मारपीट की और फिर दुष्कर्म की कोशिश की। मदद बुलाने के लिए फोन उठाया तो आरोपी ने पटककर तोड़ डाला।

मजिस्ट्रेट के सामने बयान नहीं करा रही युवती
एसीपी नौबस्ता मंजय सिंह ने बताया कि शिक्षिका की तहरीर पर आरोपी वैभव वर्मा व एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। दोनों आरोपियों की तलाश में टीम लगाई गई है। हालांकि शिक्षिका ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराने से मना कर दिया है।

सहेली बोली- आरोपी कई युवतियों से कर चुका है अभद्र व्यवहार
शिक्षिका से दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोपी वैभव वर्मा शुरू से ही झगड़ालू स्वभाव का रहा है। उसके इसी खराब आचरण की वजह से शिक्षिका की सहेली ने आरोपी से बातचीत व मेलजोल बंद कर दिया था। बंद बातचीत को दोबारा शुरू कराने के बहाने ही आरोपी शिक्षिका को अपने घर ले गया था।

मां-पिता घर पर मौजूद नहीं थे
दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए सहेली को भी बुलाया। सहेली ने बताया कि वैभव ने उसके अलावा भी कई लड़कियों के साथ गलत आचरण किया था। चूंकि घटना के समय उसके मां-पिता घर पर मौजूद नहीं थे।

झगड़ालू स्वभाव और चरित्रहीनता से परेशान थे लोग
ऐसे में पुलिस का मानना है कि आरोपी प्लानिंग के साथ ही पीड़िता को घर लाया था। वहीं, आरोपी दामोदरनगर की जिस गली में रहता है, वहां आसपास रहने वाले भी उसके झगड़ालू स्वभाव और चरित्रहीनता से परेशान थे।

गली में रहने वाले लोग रह गए स्तब्ध
उधर, शिक्षिका जिस तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर अर्धनग्न स्थिति में सड़क पर भागी तो गली में रहने वाले लोग स्तब्ध रह गए। किसी को यह समझ में नहीं आया कि आखिर हुआ क्या। लोग यह समझ नहीं पाए कि आखिर कौन है और ऐसे क्यों भाग रही है।
और पढ़े  अयोध्या- मंदिर के रंग मंडप का शिखर बनकर हुआ तैयार, 11 जनवरी को 'प्रतिष्ठा द्वादशी' की तैयारियां हुई तेज
error: Content is protected !!