शाहजहांपुर- काकोरी ट्रेन एक्शन के महानायक अमर बलिदानी पण्डित रामप्रसाद बिस्मिल की 128 वीं जयन्ती पर हवन

Spread the love

 

 

काकोरी ट्रेन एक्शन के महानायक अमर बलिदानी पण्डित रामप्रसाद बिस्मिल की 128 वीं जयन्ती पर हवन, पुष्पांजलि व भावांजलि समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नगर आयुक्त समेत अनेक लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ बिपिन कुमार मिश्र ने कहा ” शहीदों का बलिदान सदैव राष्ट्र व समाज के प्रति और बेहतर करने की प्रेरणा प्रदान करता है। अमर बलिदानियों ने सामाजिक समरसता का सन्देश दिया है ।उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर की सरज़मीं पूरे देश को कौमी एकता व सौहार्द का सन्देश देती है, और ऐसे आयोजन सम्पूर्ण समाज को सार्थक दिशा देने का कार्य करते हैं।”
खिरनी बाग स्थित बिस्मिल उद्यान में हुए आयोजन की शुरुआत आर्य समाज के विद्वतजन प्रेमप्रकाश आर्य, रामशंकर शास्त्री, रामवीर आर्य व नरेन्द्र गुप्ता, सर्वेश्वरा नन्द आर्य, रामचन्द्र सिंह भदौरिया, पवन आर्य द्वारा हवन कर राष्ट्र कल्याण की कामना की गई। तदोपरांत अमर बलिदानियों पण्डित रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, ठाकुर रोशन सिंह के चित्रों पर पुष्पार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
कार्यक्रम संयोजन में रजनी गुप्ता व रेनू सक्सेना का विशेष सहयोग रहा ।
कवि डॉ इन्दु अजनबी के संचालन में सम्पन्न हुए आयोजन में प्रमुख रूप से अध्यक्ष हिमांशु पाराशरी, गीता त्रिवेदी,गीता पाण्डेय, जीसी मिश्र, ज्योति गुप्ता, रामप्रकाश यादव, प्रवीण मिश्र, रचना चांदना, प्रमोद कुमार पाण्डेय, राकेश मिश्रा, अजय गुप्ता, तेजवीर गुप्ता, राम गुप्ता, अनामिका अवस्थी, डॉ राजेन्द्र कुशवाहा, चंद्रवीर गंगू, शालू यादव, नरेश चंद्र त्यागी, हरीश बजाज, दर्शन सिंह बजाज, विनोद गुप्ता, प्रद्युम्न गुप्ता, सरदार भूपेन्द्र सिंह डिम्पल, शिवांशु मणि त्रिपाठी, मनमोहन त्रिपाठी समेत अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।अन्त में आभार संस्थापक डॉ अवधेश मणि त्रिपाठी ने व्यक्त किया।

और पढ़े  अयोध्या- राम कथा का भव्य आयोजन, श्रद्धालु राम रस में हुए लीन

Spread the love
  • Related Posts

    मंजू हत्याकांड: CRPF जवान की पत्नी का कत्ल..बीच सड़क पर गोलियों से भून डाला, ऐसी वारदात ने दहला दिया दिल

    Spread the love

    Spread the love   आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र के गांव सारंगपुर मार्ग पर शुक्रवार शाम को कोर्ट में तारीख कर लाैट रही मंजू (35) की गोली मारकर हत्या कर दी…


    Spread the love

    राज्य के होम्योपैथी मेडिकल स्टोर के लाइसेंसों की जांच होगी,सामने आईं थीं गड़बड़ियां

    Spread the love

    Spread the love     होम्योपैथी विभाग के निदेशक प्रो. एके वर्मा के निलंबन के बाद अब उनके कार्यकाल से जारी मेडिकल स्टोर के लाइसेंसों की जांच होगी। इसके लिए…


    Spread the love