अयोध्या- महंत नृत्य गोपाल दास के स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर उड़ा दी अफवाह, उत्तराधिकारी बोले- वो बिल्कुल स्वस्थ हैं

Spread the love

 

 

श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैला दी गई। इसका मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने खंडन किया है।

उन्होंने कहा कि महाराज जी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। सोशल मीडिया और कुछ अन्य स्थानों पर प्रचार तंत्र के माध्यम से उनके स्वास्थ्य को लेकर भ्रामक समाचार चलाए जा रहे हैं, जो चिंतनीय और खेदपूर्ण है। उन्होंने कहा कि राम भक्तों और महाराज जी के शिष्यों से अपील है कि वह इस प्रकार के दुष्प्रचार पर बिल्कुल ध्यान न दें।

बता दें कि नृत्य गोपाल दास को बीते दिनों खराब स्वास्थ्य के कारण लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती  किया गया था। हालांकि, स्वस्थ होने के बाद ही वह अयोध्या के लिए रवाना हो गए। उनके स्वास्थ्य को लेकर महंत कमल नयन दास ने भी स्पष्टीकरण दिया है।


Spread the love
और पढ़े  अभिनेत्री कंगना रनाैत- बढ़ सकती हैं सांसद कंगना रनौत की मुश्किलें,फंसी इस बयान में,रिवीजन दाखिल, 2 जून को सुनवाई
error: Content is protected !!