अयोध्या- महंत नृत्य गोपाल दास के स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर उड़ा दी अफवाह, उत्तराधिकारी बोले- वो बिल्कुल स्वस्थ हैं

Spread the love

 

 

श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैला दी गई। इसका मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने खंडन किया है।

उन्होंने कहा कि महाराज जी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। सोशल मीडिया और कुछ अन्य स्थानों पर प्रचार तंत्र के माध्यम से उनके स्वास्थ्य को लेकर भ्रामक समाचार चलाए जा रहे हैं, जो चिंतनीय और खेदपूर्ण है। उन्होंने कहा कि राम भक्तों और महाराज जी के शिष्यों से अपील है कि वह इस प्रकार के दुष्प्रचार पर बिल्कुल ध्यान न दें।

बता दें कि नृत्य गोपाल दास को बीते दिनों खराब स्वास्थ्य के कारण लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती  किया गया था। हालांकि, स्वस्थ होने के बाद ही वह अयोध्या के लिए रवाना हो गए। उनके स्वास्थ्य को लेकर महंत कमल नयन दास ने भी स्पष्टीकरण दिया है।


Spread the love
और पढ़े  अयोध्या- मध्य प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत अपने सौकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे रामनगरी, किया दर्शन पूजन
  • Related Posts

    अयोध्या: अस्थायी मंदिर का इतिहास भी जान सकेंगे श्रद्धालु। 

    Spread the love

    Spread the love     अब अस्थायी मंदिर का इतिहास भी जान सकेंगे श्रद्धालु। रामलला के दिव्य दर्शन को आने वाले श्रद्धालु अब न केवल भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर…


    Spread the love

    अयोध्या- अयोध्या में महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने ‘द रिवाइवा रेस्टोरेंट’ का किया भव्य उद्घाटन

    Spread the love

    Spread the love “मन मत मारो, खाकर जाओ” के अनूठे आदर्श वाक्य के साथ, द रिवाइवा रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन आज नहर बाग, रामपथ रोड, नियावां, बाटा शोरूम के ठीक…


    Spread the love