डिजिटल अरेस्ट- सेवानिवृत्त इंजीनियर को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 10.30 करोड़ रुपये,15 सौ अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर किए पैसे ।

Spread the love

 

रोहिणी इलाके में एक सेवानिवृत्त इंजीनियर को डिजिटल अरेस्ट कर 10.30 करोड़ रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है। जालसाजों ने पैसे को कई बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने साइबर सेल में इसकी शिकायत की।

शुरुआती जांच में पता चला कि कंबोडिया से फोन कर बुजुर्ग को आठ घंटे डिजिटल अरेस्ट किया गया। शिकायत में बुजुर्ग ने बताया कि जालसाजों ने उन्हें खुद को कमरे में बंद होने के लिए कहा। इसके बाद उनके बैंक खातों की जानकारी हासिल की।

 

जालसाज उन्हें झांसा देकर उनके बैंक खातों से 10.30 करोड़ रुपये निकाल लिए। उसके बाद आरोपियों ने उन्हें बेटा बेटी से पैसे मांगने के लिए कहा। इस पर बुजुर्ग को शक हो गया और वह लैपटॉप बंद कर कमरे से बाहर निकल गए। उसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत रोहिणी साइबर सेल में की।

बुजुर्ग के बेटे का दुबई में कारोबार है और वह अपने परिवार के साथ वहीं रहते हैं। जबकि उनकी बेटी सिंगापुर में रहती हैं। पुलिस की जांच में पता चला है कि जालसाजों ने रकम को सात बैंक खातों में डलवाया।

उसके बाद करीब 15 सौ अलग अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए। पुलिस ने कई खातों को फ्रीज कर दिया जिसमें करीब 60 लाख रुपये जमा किए गए हैं। जांच से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि जालसाज कंबोडिया, फिलीपींस और ताइवान से फोन कर भारत में लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर उनसे पैसे ठग रहे हैं।

और पढ़े  अमेजन- भारत में अमेजन करेगा ₹3.14 लाख करोड़ का निवेश, 2030 तक 10 लाख नौकरियां पैदा करने का दावा

Spread the love
  • Related Posts

    Messi: वानखेड़े में सचिन और मेसी की हुई मुलाकात, मास्टर ब्लास्टर ने बताया सुनहरा पल

    Spread the love

    Spread the loveअर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है। मेसी कोलकाता और हैदराबाद के बाद अपने अगले पड़ाव के लिए रविवार को मुंबई…


    Spread the love

    भीषण हादसा: टैंकर से टकराया बेकाबू ट्रेलर, फिर 6 वाहनों के उड़े परखच्चे,3 लोगों की मौके पर मौत

    Spread the love

    Spread the loveउदयपुर जिले में पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर रविवार को एक के बाद एक छह वाहनों की टक्कर से भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में तीन लोगों…


    Spread the love