Ram Navami LIVE: नंदीग्राम में रखी गई राममंदिर की आधारशिला,धूमधाम से निकला रामनवमी का  जुलूस

Spread the love

 

श्चिम बंगाल में रविवार सुबह रामनवमी का जश्न जोशपूर्ण जुलूसों और ‘जय श्री राम’ के नारों के साथ शुरू हुआ। इस दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। सड़कों पर उत्सव का माहौल साफ देखा जा सकता है।

 

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने राम नवमी जुलूस में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, “पूरे पश्चिम बंगाल में हिंदू नहीं बंटेंगे। इस बार भगवा लहर है।”
TMC नेता शशि पांजा ने कहा, “आज भगवान राम का जन्मदिन है, हम जय सिया राम कहते हैं। हमने माता सीता और भगवान राम की पूजा की है। इस पूजा का भाजपा या TMC से कोई लेना-देना नहीं है। यहां राजनीतिक पार्टी की बात क्यों आएगी और भाजपा जिस तरह का माहौल बनाने की कोशिश कर रही है, वह गलत है। मंदिर में आइए और आम जनता की तरह पूजा कीजिए, आपको कौन रोक रहा है? अगर आप भगवान राम के जन्मदिन पर खुद को, अपनी राजनीतिक पार्टी को उनसे बड़ा देखते हैं, तो यही गलत लगता है… शांति से पूजा कीजिए, ये लोग धमकी दे रहे हैं कि कुछ नहीं होना चाहिए… यह नैरेटिव इन्होंने बनाया है…”
शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम में राम मंदिर की आधारशिला रखी
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने रविवार को रामनवमी के अवसर पर पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में राम मंदिर की आधारशिला रखी। अधिकारी नंदीग्राम से भाजपा विधायक हैं, जहां 2007 में वाम मोर्चा शासन के दौरान तृणमूल कांग्रेस द्वारा लंबे समय तक भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन चलाया गया था। राम मंदिर की आधारशिला सोनाचूरा गांव में रखी गई, जहां 6 जनवरी, 2007 को स्थानीय प्रशासन द्वारा भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे कम से कम सात लोगों की बदमाशों द्वारा की गई गोलीबारी में मौत हो गई थी।

और पढ़े  इस्राइली हवाई हमलों में गाजा में 21 फलस्तीनियों की मौत, नाकेबंदी से भुखमरी की स्थिति

समर्थकों और भक्तों द्वारा ‘जय श्री राम’ के नारों के बीच, भगवा रंग में लिपटे अधिकारी ने मंदिर की आधारशिला रखी। इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता सोनाचूरा में शहीद मीनार से प्रस्तावित मंदिर स्थल पर पहुंचे और रामनवमी रैली का नेतृत्व किया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस महीने के अंत में पूर्व मेदिनीपुर जिले के समुद्र तटीय शहर दीघा में जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन भी करेंगी।

‘हमें कोर्ट से अनुमति लेनी होती है’
भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा, “जैसे हम लोग दुर्गापूजा मनाते हैं वैसे ही राम नवमी मनाया जा रहा है। पश्चिम बंगाल के घर-घर में राम छा गए हैं… ये हमारे धर्म की चीज है। हमें कोर्ट से अनुमति लेनी होती है… बंगाल पुलिस, पुलिस ना रहकर कैडर हो गई है।”
भगवान श्री राम का चुनाव से कोई संबंध नहीं
केंद्रीय मंत्री व पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा, “बंगाल में हिंदू दूसरे दर्जे के नागरिक हैं… राम सबके हैं, सभी दल जुलूस में हिस्सा लें। हम कह रहे हैं कि CPM को भी रामनवमी जुलूस में भाग लेना चाहिए, TMC को भी ऐसा करना चाहिए, आपको कौन रोक रहा है… भगवान श्री राम का चुनाव से कोई संबंध नहीं है, भगवान राम लोगों के दिल में रहते हैं, वे भारत की आत्मा हैं, चुनावों का उनसे कोई संबंध नहीं है।”

Spread the love
  • Related Posts

    “मन की बात”: PM मोदी- ‘हमारी लोकपरंपराओं में आज भी समाज को दिशा देने की ताकत’

    Spread the love

    Spread the love   प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 124वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, ‘मन की बात…


    Spread the love

    मन की बात- छात्रों ने ओलंपियाड में बढ़ाया भारत का मान, विज्ञान में तेजी से आगे बढ़ रहा है भारत: प्रधानमंत्री मोदी

    Spread the love

    Spread the love   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जुलाई अंक में भारत की वैज्ञानिक और अकादमिक उपलब्धियों पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा…


    Spread the love