
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं कक्षा की परीक्षा के परिणामों का लंबे समय से इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए आज एक महत्वपूर्ण दिन साबित हुआ। आखिरकार 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए गए। इस बार 10वीं का रिजल्ट 93.6% रहा। राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बहुप्रतीक्षित परिणाम की घोषणा की। इस दौरान अजमेर स्थित बोर्ड कार्यालय में बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा और बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा मौजूद रहे। इस महत्वपूर्ण अवसर पर बोर्ड के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे और उन्होंने परीक्षा परिणामों को सार्वजनिक करने की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न किया।
परिणाम में सीकर अव्वल
10वीं के रिजल्ट में टॉप पांच जिलों में सीकर पहले नंबर पर है। यहां रिजल्ट 97.56 प्रतिशत रहा। जबकि झुंझुनूं दूसरे, नागौर तीसरे, डीडवाना-कुचामन चौथे और कोटपूतली-बहरोड़ पांचवें नंबर पर रहे। इसी तरह रिजल्ट में सबसे पिछड़ा जिला कोटा रहा, जिसका रिजल्ट 83.92 प्रतिशत रहा।
झुंझुनूं की गुंजन के 3 सब्जेक्ट में 100 में से 100 नंबर
झुंझुनूं के नवलगढ़ के इनालिया स्कूल की छात्रा गुंजन ने 99.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। उसके पिता महिपाल सरकारी टीचर हैं। मां चमेली देवी गृहिणी हैं। गुंजन ने हिंदी, अंग्रेजी और गणित में 100-100, सामाजिक ज्ञान व संस्कृत में 99-99 और विज्ञान में विज्ञान में 98 अंक प्राप्त किए हैं।
प्रियांशु शर्मा ने 99.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए
गोविंदगढ़, चौमूं स्थित गुरुकुल वी.एन. सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र प्रियांशु शर्मा ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 99.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने कुल 600 में से 595 अंक हासिल किए हैं।
इस साल परीक्षा में छात्रों की भागीदारी
बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि वर्ष 2025 की दसवीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 10 लाख 16 हजार 963 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षाएं 6 मार्च से प्रारंभ होकर 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थीं। परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुई।
पिछले वर्ष की तुलना में कैसा रहा रिजल्ट
पिछले साल 2024 में 10वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.03% रहा था, जिसमें इस बार थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है। 2025 में 10वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत मामूली बढ़त के साथ 93.60% दर्ज किया गया है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार छात्र और छात्राओं दोनों का उत्तीर्ण प्रतिशत बढ़ा है, लेकिन फिर भी छात्राओं ने छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया।