रायपुर / छत्तीसगढ़ :-निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन न्यू रायपुर स्थित कलिंगा यूनिवर्सिटी में संपन्न हुआ
रिपोर्टिंग -मेघा तिवारी
कलिंगा यूनिवर्सिटी में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन डॉक्टर नीता शर्मा एवं डॉक्टर अभिषेक द्वारा किया गया।
जिसमें 300 से ज्यादा छात्र छात्राएं एवं स्टाफ ने इस शिविर का लाभ उठाया स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन कुलपति डॉक्टर आर श्रीधर एवं डॉक्टर ए विजय आनंद ने किया।
इस कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के स्टाफ मेंबर्स का विशेष सहयोग रहा यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत अफ्रीका के छात्रों ने भी शिविर का लाभ उठाया एवं स्वास्थ्य स्थिति से रूबरू हुए
डॉक्टर नीता शर्मा जो कि पेशे से होम्योपैथिक सुपर स्पेशलिस्ट एस एम एस पीजी एनएचएआई आईसीआर पुणे रिसर्च सेंटर से डिग्री प्राप्त की है एवं पुणे रिसर्च इंस्टीट्यूट में अपनी सेवाएं अर्पित की हैं इन्होंने सन् 2000 में रिसर्च इंस्टिट्यूट पुणे में चयनित होने वाली प्रतिभागी रहे राजधानी रायपुर में इनका रिसर्च क्लीनिक है जहां बीएच एम एस के विद्यार्थी को ट्रेनिंग दी जाती है डॉक्टर नीता शर्मा अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में छत्तीसगढ़ को संबोधित करती हैं इसके लिए इन्हें अवार्ड ऑफ एक्सकस्लेंस से नवाजा गया है निशुल्क समाज सेवा एवं होम्योपैथिक दवाइयों से इलाज करती हैं डॉ नीता शर्मा को विभिन्न अवार्ड से नवाजा गया है इनकी संगीत में भी काफी रूचि है इन्हें तीन राज्य से राजस्थान पंजाब कर्नाटक से राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
एवं यह 2022 में मिसेज इंडिया में फर्स्ट रनर अप गोल्डन क्राउन नेशनल ब्यूटी आईकॉन के अवार्ड से सम्मानित हुई हैं।।
इस जांच शिविर में डॉक्टर अभिषेक मिश्रा जोकि ओरल सर्जन है इनका विशेष योगदान रहा डॉ अभिषेक ने बताया कि हम नई तकनीकीयो से मरीजों के लिए उचित इलाज करने का पूर्ण प्रयास करते हैं जैसे की दातों की समस्याओं का मोबाइल तकनीकी से उचित इलाज करने की जानकारी दी।
डॉक्टर अभिषेक मिश्रा ने यूनिवर्सिटी के छात्र एवं स्टाफ के लिए भी उचित सलाह एवं खानपान के बारे में बताया जिससे कि उन्हें भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्याएं दांतो की परेशानी से दूर रहें।।