प्रियंका ने अविन्य नेचुरल स्किन एंड हेयर केयर प्रोडक्ट एंड ट्रीटमेंट का दूसरा ब्रांच का किया शुभारम्भ… साथ ही साथ समाज में महिला कल्याण हेतु दे रही है बेरोजगार और बेसहारा महिलाओं को रोजगार ।
छत्तीसगढ़
रिपोर्टर – मेघा तिवारी
*.*
रायपुर –
कुछ लोगों को अपनी त्वचा और बालों पर केमिकल्स लगाना पसंद नहीं होता | वे हमेशा हर्बल फॉर्मूलों की तलाश में रहते हैं और प्रोडक्ट्स यूज करते है तो भी हर्बल ही चुनते हैं| ऐसे ही लोगों के लिए प्रियंका राजपुत लाई हैं हर्बल हेयर और स्किन केयर प्रोडक्ट, जिनकी मदद से वे केमिकल फ्री तरीके से अपनी त्वचा और बालों की देखभाल कर सकते हैं |
हर्बल तरीकों से स्किन और हेयर की केयर करना चाहते हैं तो बाजार में आने वाले केमिकल कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की जगह प्रियंका राजपुत ने एक प्रोडक्ट लॉन्च किया है जिसका नाम *अविन्य नेचुरल स्किन एंड हेयर केयर प्रोडक्ट* है | ये आपकी स्किन और बालों दोनों के लिए बहुत अच्छा होता है| आपको बता दे कि बाजार मे ऐसे केमिकल युक्त प्रोडक्ट है जिसके इस्तेमाल से आपको स्किन कैंसर जैसे ख़तरनाक बीमारी होने की सम्भावना रहती है। ऐसे मे प्रियंका राजपुत ने जो प्रोडक्ट लॉन्च किया उस प्रोडक्ट को खुद घरेलु नुस्खो से ही बनाया है जो कि 100% केमिकल फ्री है |
*बेरोजगार और बेसहारा महिलाओं को देती है रोजगार….*
प्रियंका राजपुत न बल्कि हर्बल प्रोडक्ट बनाकर लोगों को बाजार में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के केमिकल युक्त प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से रोक रही है साथ ही साथ बेरोजगार और बेसहारा महिलाओं के लिए रोजगार की एक स्तंभके रूप में कार्यरत है | जिस किसी महिला को रोजगार नही मिल रहा है व् बेसहारा है उनको दैनिक जीवन निर्वहन के लिए रोजगार की भी व्यवस्था करती है | ऐसे में प्रियंका राजपुत समाज में अपनी एक अमिट छाप बना चुकी है |