एक ओर सूबे के मुख्यमंत्री धामी कह रहे हैं कि संवाद कार्यक्रम हो। खटीमा में चंद दिन पहले उन्होंने युवा संवाद कर उत्तराखंड को देश में नंबर वन बनाने की वकालत की। वहीं दूसरी ओर मंत्री रेखा आर्या से सवाल पूछना जिला युवा कल्याण विभाग को नागवार गुजरा। 300 दिन रोजगार कब मिलेगा सवाल पूछने पर दोनों पीआरडी जवानों को ड्यूटी से हटाने के बाद घर बैठा दिया गया है। अब जवानों के ऊपर रोजी रोटी का संकट पैदा हो रहा है।
मंत्री को स्कॉट कर ले गए थे दोनों जवान, ट्रांजिट कैंप में थी पोस्टिंग
जिन दो जवानों को ड्यूटी से हटा दिया गया है वही मंत्री की कार को पुलिस के साथ स्कॉट करते हुए फुलसुंगा तक लेकर गए थे। जवाब बाबू ने बताया कि दोनों ट्रांजिट कैंप थाने में तैनात थे। वह ड्राइवर भी है। इसलिए ड्राइवर की गैरमौजूदगी में गाड़ी चला लेते थे और सेट ड्यूटी भी कर लेते थे।
620 रुपये हर दिन मानदेय और ड्यूटी कम
पीआरडी जवानों को कहना है कि उन्हें हर दिन 620 रुपये मानदेय दिया जाता है। इसके अलावा साल में कभी दो महीने तो कभी छह महीने ड्यूटी मिल जाती है। कई बार कुछ लोगों को ऊंची पकड़ के कारण लंबी ड्यूटी मिल जाती है।
तीन साल पहले हुई थी 300 दिन रोजगार की बात
देहरादून में मंत्री रेखा आर्या ने तीन साल पहले वर्ष 2022 में पीआरडी जवानों को 300 दिन रोजगार देने की घोषणा की थी, लेकिन रोजगार नहीं मिल सका। इसी बात का दर्द जवानों के मुंह से मंत्री के सामने छलक गया था।
पीआरडी जवानों को फिलहाल ड्यूटी से हटा दिया गया है। दोनों जवानों ने नियमानुसार प्रोटोकाल का उल्लंघन किया। जिस समय सवाल पूछा गया उस वक्त दोनों जवान वर्दी में थे। – बीएस रावत, जिला युवा कल्याण अधिकारी।









